न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आरंभ हो चुका है. JSCA को 5 मैचों की मेजबानी मिली है. यह क्रिकेट लीग 9 दिसंबर तक चलेगा. 21 नवंबर को JSCA स्टेडियम में अर्बनराईजर्स हैदराबाद और साउथर्न सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया. वहीं, आज (22 नवंबर) को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मैच खेला जाएगा. आज भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
मुकाबले में अर्बनराईजर्स हैदराबाद ने साउथर्न सुपरस्टार्स पर दर्ज की जीत
अर्बनराईजर्स हैदराबाद द्वारा की गई अनुशासित गेंदबाजी की वजह से जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के तीसरे मैच में टीम साउथर्न सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने 156 रनों को डिफेंड करने में कामयाब रही और जीत अपने नाम कर लिया. साउथर्न सुपरस्टार के कप्तान रॉस टेलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जिसे टीम के ओपनिंग गेंदबाज अब्दुर रज्जाक और लकमल ने अनुशासित भरी गेंदबाजी के साथ ओर सार्थक बनाया.

जल्द ही हसन ने अपने तीसरे ओवर में सुरेश रैना का विकेट लेकर विपक्ष की आधी टीम मात्र 90 रनों पर पैव्हिलियन लौटा दी. पवन नेगी ने योगेश नागर की पारी का अंत कर अर्बनराईजर्स हैदराबाद को 156 रनों पर ढेर किया.
ये भी पढ़ें- हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत, जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित
लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न सुपरस्टार की शुरुआत निराशाजनक रही, जब पहले पावरप्ले के खत्म होने तक टीम का टॉप ऑर्डर-उपल थरंगा जेसी राईडर और श्रीवत्स गोस्वामी सस्ते में पवेलियन लौट गए. प्रज्ञान ओझा की स्पिन चुनौती के समक्ष टीम ने अपना चौथा विकेट कप्तान रॉस टेलर के रूप में झटका. सदर्न सुपरस्टार्स 19.2 ओवर्स में 143 रनों पर ऑल आउट हो गई. और हैदराबाद ने जीत दर्ज की.