न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: गोरहर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की कार से दो हथियार और कारतूस बरामद किया. बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में कार्रवाई हुई हैं. उनका उद्देश्य क्षेत्र के कारोबारियों से लेवी और धमकी देना था. साजिश को समय रहते नाकाम करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
यह कार्यवाई सूचना के आधार पर गोरहर पुलिस द्वारा चामुदोहर के पास चेकिंग अभियान के दौरान की गई लोधनीय सुचना के मुताबिक, चतरा के उत्तम यादव गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर एक बिना नंबर प्लेट की कार में सवार होकर -खेरा रोड होते हुए इचाक की ओर जा रहे थे.
सूचना मिलते ही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, अजित कुमार विमल के नेतृत्व में गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए चामुदोहर के पास वाहन जांच अभियान बंडासिंघा की ओर से आ रही बिना नंबर की शुरू किया. इस दौरान एक बेलोनो कार की रोका गया। कार में मौजूद अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें दौड़ाकर गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई हैं. संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है.