झारखंडPosted at: मई 16, 2025 खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने किया JSFC गोदाम का औचक निरीक्षण, जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कडरू स्थित JSFC गोदाम का राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने औचक निरीक्षण कर गोदाम की क्षमता, सुरक्षा तथा भण्डारित अनाजों के बचाव और चावल की क्वॉलिटी के बारे में जानकारी ली. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने औचक निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि निरीक्षण के क्रम में छोटी-छोटी त्रुटियाँ हमारे समाने आई है जिसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोदाम में भण्डारित अनाजों का पूर्ण दस्तावेजों के साथ मिलान कर जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराए. डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों और गोदामों में निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए स्वस्थ रखने की सोच पर काम कर रही है. आने वाले समय में 5 लाख से अधिक लोगों को हरा राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा ताकि राज्य का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए.