ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: ग्रामीण परिवेश व सीमित संसाधनों में भी चंदनकियारी के युवाओं ने सफलता का परचम लहरा दिया. जिससे साबित हो गया कि शिक्षा से ही सामाजिक व आर्थिक उन्नति कर प्रतिष्ठा हासिल की जा सकती है. उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी चौक निवासी अताउद्दीन अंसारी के जेपीएससी में चयन होने पर उनके सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान कहा.
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अताउद्दीन को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व मीठा खिलाकर सम्मानित किया. कहा कि गांव में रहकर व सरकारी विद्यालय में अध्यन कर भी मुकाम हासिल किया जा सकता है,ये चंदनकियारी के उन तमाम युवाओं ने साबित किया. जिन्होंने राज्य की सर्वोपरि प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज को एक प्रेरणा दे डाला.
इस दौरान उन्होंने जेपीएससी में सफल अताउद्दीन,पोखन्ना निवासी अरविंद महतो, मामरकुदर निवासी सौरव झा,साबड़ा निवासी शुभम महथा व बोदरो निवासी उदय शेखर उनके सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी घर पहुंचकर सम्मानित करने पर अताउद्दीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मां बाप के साथ-साथ हमारे पूर्व विधायक अमर बाउरी जी का भी काफी सराहनीय योगदान रहा है. इसके बदलत आज हम इस मुकाम तक पहुंच सके.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई,फरीद अंसारी, नारू गोपाल दत्त, राकेश महथा, पानालाल दे, गिरी सेन, उस्मान अंसारी,अजीत धर, सबोध गोराई,साधबाबू अंसारी,गौतम दे, समेत अनेकों मौजूद थे.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई,फरीद अंसारी, नारू गोपाल दत्त, राकेश महथा, पानालाल दे, गिरी सेन, उस्मान अंसारी,अजीत धर, सबोध गोराई,साधबाबू अंसारी,गौतम दे, समेत अनेकों मौजूद थे.