झारखंडPosted at: अप्रैल 15, 2025 पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने केस को किया निष्पादित
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में चक्रधरपुर से जेएमएम के पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद कोर्ट ने केस को निष्पादित कर दिया है. बता दें कि नगड़ी गांव की आदिवासी जमीन का अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व विधायक बहादुर उरांव स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन से झड़प हुआ था. जिसके बाद नगड़ी थाना में पूर्व विधायक बहादुर उरांव , समाजसेवी दयामनी बारला समेत कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुआ था. बाद में सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली थी. पिछले 27 मार्च को पूर्व विधायक बहादुर उरांव को कोर्ट में उपस्थित होना था. उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ है, जिसको लेकर वे कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे है. जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हुए आंदोलन को वामदल का भी समर्थन मिला था, आंदोलन का नतीजा यह रहा कि जमीन का अधिग्रण नहीं हुआ.