न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष पद से पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें उनपर जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में नैतिक जिम्मेदारी के लगातार आरोप लगते रहे हैं. वहीं जेएसएससी के पद से इस्तीफा देने के संदर्भ में उन्होंने पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं आज 21.02.2024 के अपराह्न में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के पद से त्याग पत्र समर्पित करता हूं. और पदभार का स्वतः परित्याग करता हूं.
बता दें, जेएसएससी पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सीएम चंपाई सोरेन जेएसएससी की कार्यशैली से नाराज थे वहीं सीएम की नाराजगी भांपकर JSSC के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दिया. हालांकि अपने इस्तीफा देने के पीछ उन्होंने अपना व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. बता दे, जेएसएससी को संभाल पाने में नीरज सिन्हा से चूक हुई थी, वहीं छात्रों के आंदोलन को लेकर भी जेएसएससी के कार्यशैली पर सीएम चंपाई सोरेन नाराज हुए थे
पत्र लिखकर पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा ने JSSC के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
आपको बता दें, पिछले 28 फरवरी 2024 को जेएसएससी की परीक्षा हुई थी. जिसमें तीसरी पाली की एग्जाम शीट लीक हो गई थी. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसके बाद से परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है.