भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय पुराना बाजार स्थित नव निर्मित शिव मंदिर परिसर में आगामी 3 से 7 जून तक आयोजित होने वाले श्री-श्री 108 शिव शक्ति धाम प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रविवार सुबह यज्ञ की औपचारिक शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई.
मुख्य यजमान एवं गांडेय पंचायत के मुखिया अमृत लाल पाठक और रामधनी राम ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की. पूजा अनुष्ठान का नेतृत्व पुरोहित वीरेन्द्र मिश्रा ने किया. इस दौरान भगवान शिव, माता दुर्गा और भूमि पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ. ध्वजारोहण से पूर्व गांडेय पुराना बाजार, गांडेय, मोहन डीह समेत आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि दुर्गा मंदिर परिसर के बगल में नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह रुद्र महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है. ध्वजारोहण कार्यक्रम के मौके पर गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, यदुनंदन पाठक, राजकुमार राम, प्रमोद राम, संदीप राम, संजीव पाठक, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र कुमार, शंकर भारती, गणेश वर्मा, रुद्रा संकेत कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.