पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजितपुर फोरलेन के निकट पिकअप का चक्का ब्लास्ट करने के बाद पलटने से एक महिला समेत पांच की मौत हो गई. लगभग 20 लोग इस हादसे में घायल हो गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दो व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकअप पर दिघवारा से मक्का लोड करके भूनवाने हाजीपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप का एक छक्का ब्लास्ट करने के बाद पलट गया. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया.
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. घायलों को सोनपुर एवं पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायल दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की 48 वर्षीय पत्नी अंजू देवी, राजू बैठ के 50 वर्षीय पत्नी राधिका देवी, सरवन राम के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, पंचूराम के 15 वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी, रामबाबू राम के 7 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है.