न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-सिर्फ एक कत्ल करने के बारे में सोच रहा था शख्स लेकिन जब मां ने देखा तब उसे दो कत्ल और करना पड़ा. दो लोगों के मारने के बाद कातिल ने सोचा अब जो भी परिवार में बचा है उसको भी खत्म कर दिया जाए. इस तरह से एक एक कर के 6 लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसी दौरान उसने दो गोलियां भी चलाई जिसमें से एक गोली दो लोगों को जाकर लगी इसी एक गोली ने उसे पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया. ये खबर सीतापुर की एक सामुहिक हत्याकांड का है.
सबूत मिटाने के लिए 6 लोगों को मार डाला
यूपी में सीतापुर जिले के एक छोटा सा गांव है पाल्हापुर है, 11-12 मई के रात एक घर में खौफनाक घटना घटी , इस घर में रहने वाले 6-6 लोगों को बेरहमी से मौत का घाट उतार दिया. मरने वालों में से घर का मुखिया, पत्नी, मां औऱ उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि कातिल पहले सिर्फ एक कत्ल करना चाहता था, लेकिन उस दौरान दूसरे शख्स की नींद खुल गई औऱ फिर एक के बाद एक 6 लोगों को मारना पड़ा. तीसरी कत्ल करने के बाद एक 12 साल की बच्ची उठ गई जो अपने सामने अपना मम्मी पापा को मरते हुए देखा. उसने कातिल का चेहरा बहुत अच्छे से पहचान लिया था लेकि सबूत मिटाने के लिए उसने उस लड़की भी भी हत्या कर दी.