Thursday, Jul 10 2025 | Time 02:01 Hrs(IST)
क्राइम


महिलाओं का सोशल मीडिया हैक कर इकट्ठा करता था उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें, हुआ गिरफ्तार

महिलाओं का सोशल मीडिया हैक कर इकट्ठा करता था उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें, हुआ गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- सिंगापुर में काम कर रहे भारतीय एयरफोर्स को 11 महीने की सजा सुनाई गई है. उन पर महिलाओं के सोशल मीडिया को हैक कर उनकी नीजि फोटो को इकट्ठा करने का आरोप है. बता दें कि उसने पिछले 4 सालों में कुल 20 महिलाओं को इसका शिकार बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 से लेकर 2023 तक फिशिंग लिंक भेज कर महिलाओं को इसका शिकार बनाता था. कम्प्यु़टर मिसयुज के तहत 26 वर्षीय इश्वरन को गिरफ्तार किया गया है. जान पहचान महिलाओ को ही करता था टारगेट, सूचना है कि आरोपी ऐसी महिला को शिकार बनाता था जिनकी ऑनलाइन तस्वीरें एडल्ट फार्म में पोस्ट की गई हो. 

 


 

इश्वरन एक वेबसाइट का भी प्रयोग करता था जिससे पिडिता की सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मदद से लॉगिन डिटेल प्राप्त करने का प्रयास करता था. महिला की अकाउंट के बारे में पता लगाने के बाद वो उसमें शामिल उनकी नीजि तस्वीर को खोजता था. कई बार उसने पुरुषों का सोशल मीडिया कातों के जरिए महिलाओ का फोटो मांगा करता था. 

 
अधिक खबरें
RPF पोस्ट रांची द्वारा ऑपरेशन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 3:44 PM

08 जुलाई को कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची व सीआईबी रांची द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान शाम प्लेटफॉर्म संख्या 01 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी सामान के साथ खड़ा पाया गया.

हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चोरों ने बनाया निशाना, कई कीमती चीजों पर किया हाथ साफ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 4:38 PM

रांची के हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चारों ने निशाना बनाया है. चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय में रखे फ्रिज, सीपीयू, वाटर प्यूरीफायर सहित कई समानों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि हाल के वर्षों में हेहल अंचल कार्यालय में ये चौथी चोरी है. चोरी की वारदात से परेशान होकर ही अंचल कार्यालय परिसर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनाया गया था और साथ ही चौकीदार की प्रतिभूति की है थी. हालांकि, कल चौकीदार छुट्टी पर था. वहीं, चोरी की जानकारी के बाद मौके पर पंडरा ओपी पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

कोडरमा में महिला से 50 हजार की ठगी, मदद के बहाने शातिर ने लगाया चूना
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 2:54 PM

कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे निकालने आई एक महिला से मदद करने के बहाने 500 रु. की ठगी की गई हैं. दरअसल, कोडरमा में सोमवार को एक महिला से बैंक में 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला, जो अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 की निवासी हैं, उसने तिलैया थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 07 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:46 PM

भारतीय एजेंट्स के जरिए चाइना की बड़ी साजिश का खुलासा झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया. मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया है. जो चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे. चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था.

रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.