झारखंड » रामगढ़Posted at: मार्च 19, 2025 रांची जिला सीमा क्षेत्र के जंगल में लगी आग
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के धनकचरा गांव के ऊपर जंगल में अचानक भयावह आग लग गई. जिससे जंगल में मौजूद सूखे पत्ते, झाड़ियां तो जले ही, जंगल के सैकड़ों पेड़ झुलस गए. दूसरी ओर इस अगलगी के बाबत क्षेत्र के वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आग जंगल में शिकार करने वाले और महुआ चुनने वाले लोगों की ओर से लगा दी जाती है. जो कि सरासर गलत है. या फिर सूखी लकड़ियों में घर्षण होने से लगी आग और उससे गिरे चिंगारियों से आग पकड़ ली होगी. मालूम हो कि जंगलों में आग लगने के कारण पेड़ पौधे तो जलते ही हैं. जंगलों में मौजूद औषधीय जड़ी बूटी भी जलकर स्वाहा हो जाते हैं. यहां तक की जंगली जीव जंतुओं को रहना मुश्किल हो जाता है.