न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सरायकेला बाजार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा दुकान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने एक दुकान में आग लगा दी और उसके बाद यह आंख की लपट धीरे-धीरे पूरे बाजार को अपने लपेटे में ले लिया वैसे सरायकेला क्या हुआ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार में आग लगा दी गई जिससे करीब बीस दुकानें जलकर खाक हो गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर घटना स्थल पर फायर की पांच गाड़ी पहुंची और करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटना सरायकेला नगर क्षेत्र में पहली बार घटी है. उन्होंने कहा कि थाना से महज कुछ ही कदम की दूरी पर इस प्रकार की घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है.
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से यह जानकारी मिली है की शाम होते ही प्रतिदिन साप्ताहिक हाट में शराबियों का जमावड़ा लगता है. लेकिन सरायकेला थाना की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता. इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस को अपनी गस्ती बढ़ाने की जरूरत है और सार्वजनिक जगहों पर होने वाले अड्डा बाजी पर रोक लगाने की