मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बोकारो में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट करने का वायरल वीडियो सामने आया है. मामला पेटरवार थाना क्षेत्र का है. बताते चले कि बोकारो में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और जमीन विवाद को लेकर लगातार दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आ रहा है जहां पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रहती है. दो पक्षो के बीच मारपीट, मामला पहुंचा थाना.
बताया जा रहा है कि एक ही जमीन पर दो पक्ष अपना अपना दावा कर रहा है. बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको पंचायत सचिवालय समीप जमीन विवाद में सोमवार को दो पक्ष आपस में भीड़ गए बीच बचाव के बाद मामला हुआ शांत मामले को लेकर एक पक्ष पेटरवार थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने का किया आग्रह. जानकारी के अनुसार खेतको निवासी रामजी सिंह यादव व खेतको के ही रामलाल रविदास, सेवालाल रविदास बंधन रविदास आदि ने उक्त जमीन में अपना अपना दावा कर रहे थे जिसको लेकर दोनों पक्ष पेटरवार सीओ के पास बात रखा दोनों पक्ष को आगामी 25 जुलाई को अपना अपना पक्ष रखने की तिथि निर्धारित की गई लेकिन सोमवार को ही विवाद हो गया.
इस संदर्भ में रामलाल रविदास आदि ने बताया की उक्त जमीन हमलोगो के पूर्वको के नाम से है बराबर हमलोगो द्वारा जोत आबाद कर रहे है हमारे लोग के नाम से सरकार को मालगुजारी दी जा रही है सोमवार को रामजी सिंह यादव अपने समर्थको के साथ जमीन पर पहुंच कर ट्रेक्टर लगा दिया जहां हमलोगो के द्वारा रोकने का प्रयास किया तो मारपीट कर गाली ग्लोज किया गया जिसकी लिखित शिकायत थाना को दे दिया गया है. इधर दूसरे पक्ष रामजी सिंह यादव ने कहा की उक्त जमीन का मेरे पूर्वज रैयत है हमारे पूर्वज के नाम से खातियान है जमीन पर रविदास लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे है मारपीट की बात निराधार है. इधर एक पक्ष के ओर से आवेदन मिलने के बाद पेटरवार पुलिस ने लिया संज्ञान ओर कहा की जबतक कोई निर्णय नहीं होता कोई भी पक्ष जमीन में कोई कार्य नहीं करेंगे.