न्यूज़11 भारत
रांची: अबतक बेटियां घर के बाहर ही असुरक्षित थी परंतु उत्तर प्रदेश के बरेली से जो खबर आ रही उसने न सिर्फ मानवता को झकझोर दिया बल्कि पिता पुत्री के पवित्र संबंधो को भी तार तार कर दिया. जी हां, बरेली में एक हैवान पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ हैवानियत का वो कांड कर दिया कि जिसने भी सुना वो सन्न रह गया. रिशतों की मर्यादा को तार तार कर दरिंदे पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ वहशीपन दिखाते हुए उसके साथ ही कर डाला रेप.
सात वर्षीय पुत्री को बनाया हवस का शिकार
जी हां रिश्तों की मर्यादा पर भारी पड़ा हवस, बरेली में एक सख्स ने अपनी सात वर्षीय सगी बेटी के साथ बलात्कार का जघन्य अपराध किया है.इस कांड में इस सख्स की दूसरी पत्नी ने भी पूरा सहयोग किया. बता दें इस वारदात को अंजाम देते समय पीड़ीता की सौतेली मां ने बच्ची का मुंह अपने हाथे से दबाया हुआ था और उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
जानकारी के अनुसार आरोपी पर साल 2017 में भी धारा 354 और 366 के तहत कार्रवाई हो चुकी है. पहले भी इसी प्रकार के मामले में वो हल्द्वानी जेल भी जा चुका है.आरोपी पिता कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. बता दें कोरोना काल में ये शख्स पास्को एक्ट के एक मामले में जेल गया था. बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी और बरेली में भी पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज है.जैसे ही वहां से छूटकर आया इसने अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. हैरानी कि बात तो ये भी है कि इस अपराध में इसकी पत्नी ने भी इसका साथ दिया. इस कलयुगी अभिभावक ने नीचता की सारी हदें पार कर दी. बच्ची की चीख न निकल सके, इसके लिए वो उसका मुंह दबाए रहीऔर पिता हैवान बनकर अपनी सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को तार-तार कर दिया. इस सनसनीखेज मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता और सौलती मां को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र बहेडी के एक गांव में एक व्यक्ति ने रेप का केस दर्ज कराया है. उस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी भतीजी के साथ उसके ही पिता ने दुष्कर्म किया है. मामले की जांच और बयान के आधार पर आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हवस और दरिंदगी के इस खेल में एक मासूम बच्ची का जीवन पूरी तरह तबाह हो गया. अब ये बेटियां कहां सुरक्षित हैं ये बड़ा सवाल है.