Thursday, Aug 14 2025 | Time 00:21 Hrs(IST)
झारखंड


20 साल बाद अच्छी बारिश होने से चतरा के किसानों में उत्साह, धान की बेहतर पैदावार की है उम्मीद

20 साल बाद अच्छी बारिश होने से चतरा के किसानों में उत्साह, धान की बेहतर पैदावार की है उम्मीद

प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत


चतरा/डेस्क: इटखोरी पिछले 20 सालों के बाद इस वर्ष समय से पूर्व अच्छी बारिश हुई. जिसके कारण सावन महीने में हीं इटखोरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान धान की खेती जमकर की. इसके बाद देवघर बोल बम के लिए निकल गए. ऐसा संयोग किसानों को 20 वर्षों के बाद मिला. जिससे किसान काफी खुश हैं. इससे पहले अच्छी बारिश नहीं होने के कारण विगत 20 सालों से किसान बढ़िया तरीके से धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण किसान मायूस रहते थे. मगर इस वर्ष इंद्र भगवान किसानों के प्रति मेहरबान हो गए और किसानों ने छुट्टे धान की फसल को पूर्ण तरीके से दोहराया है.


इस तरह से अच्छी बारिश के संयोग से किसान प्रसन्न हैं. यहां के किसान हाइब्रिड के कई किस्म के अपने-अपने खेतों में प्रारंभिक दौर में हुई बारिश में हीं बीज बो दिए थे. जो समय के अनुसार तैयार भी हो गया, जिस बिचड़े से किसान अपने-अपने खेतों में रोपाई कार्य कर ली. प्रगतिशील किसान मोहन दांगी और संजय दांगी ने बताया कि शुरुआती दौर में जिस तरह की बारिश से किसान खुश हुए हैं. इस तरह धान स्नान के लिए लगातार बारिश हो रही है. इससे हम लोगों के खेतों में लगे धान का फसल उत्तम होगा. मोहन एवं संजय ने आगे बताया कि मगर अफसोस की बात यह है कि ज्यादा बारिश होने के कारण हम लोगों को सब्जी, मकई, उरद, अरहर और घंघरी एवं बरई आदि की खेती प्रभावित हो गई है. इसमें किसानों के लिए बढ़िया संदेश यह है कि जिन किसानों का भदवा फसल का नुकसान हुआ है, वे किसान उस फसल की क्षतिपूर्ति के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा अगर कर लेते हैं, तो उन्हें बीमा की राशि आवश्यक रूप से मिलेगी. फिलहाल बीमा का कार्य शुरू भी हो गया है. इसलिए किसान अपने-अपने भदई फसल से संबंधित दस्तावेज अपने-अपने बीमा कराएं.

अधिक खबरें
विवादों की भेंट चढ़ा पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी, उद्घाटन स्थगित
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 9:01 PM

धनबाद के पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन विवादों से घिर गया है. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने निर्देश दिया था कि पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा.

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी, राजधानी रांची में एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 7:02 PM

रांची मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात

आयुष्मान भारत योजनाओं की समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:45 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा, विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, एवं टाटा एआईजी, डेलोइट तथा एनआईसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शराब घोटाला: आरोपी IAS विनय चौबे की याचिका पर हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, अगली तारीख 14 अगस्त तय
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:31 PM

झारखंड शराब घोटाले में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख निर्धारित की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई, जहां विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने पैरवी की.

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर किया गया: बाबूलाल मरांडी
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:22 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदिवासी नेता को अपराधी बनाना हो या निर्दोष को दोषी साबित करना हो, पैसे लेकर जमीन पर कब्जा कराना हो या माफियाओं को सरेआम आतंक करने की खुली छूट देना हो, अपने शक के आधार पर किसी की आवाज को दबाने के लिए इनकाउंटर करना हो या खास वर्ग को छूट देकर आदिवासियों की हत्या करना कराना हो...इन सारे कार्यों का जिम्मा झारखंड पुलिस में अपराधी क़िस्म के कुछ लोगों ने अपने कंधे पर ले लिया है.