Sunday, Jun 15 2025 | Time 02:05 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में फेयरवेल सह क्रिसमस गेदरिंग का किया गया आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में फेयरवेल सह क्रिसमस गेदरिंग का किया गया आयोजन

संजय कुमार साहू/न्यूज़11 भारत


बुढ़मू/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में बुधवार को फेयरवेल सह क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत सेलेस्टीना बारला को प्रभारी डॉ. ईशानी और पूर्व प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने उपहार देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. इसके बाद क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन हुआ, जिसमें ईशु को याद करते हुए सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था.

 

इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों को एक साथ लाना और क्रिसमस के त्योहार को मनाने का अवसर प्रदान करना था. यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के बीच सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा. डॉ. संतोष सिंह ने सेलेस्टीना बारला के विदाई समारोह में भावनात्मक शब्दों में कहा, "हम सेवानिवृत होने के बाद भी इस सीएचसी में अपने सहयोगियों के साथ बिताए गए पलों को कभी नहीं भूल सकते. सेलेस्टीना बारला ने अपने कार्यकाल में मेहनत और इमानदारी से काम किया और हम सभी के साथ एक परिवार की तरह रहीं."

 

प्रभारी डॉ. ईशानी ने कहा आज उनके विदाई में हम सभी स्वास्थ्य कर्मी उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे. सेलेस्टीना बारला की विदाई हम सभी के लिए एक भावनात्मक पल है, लेकिन हमें यह जानकर संतुष्टि है कि वे अपने परिवार के साथ खुशी से समय बिताएंगी. मौके पर डॉ. संतोष सिंह पूर्व प्रभारी, डॉ. इसानी प्रभारी, डॉ.,पलवी, डॉ. दीपा, डॉ.अभीषेक, डॉ. संतोष कुमार,डॉ.देवकुमार सिंह,डॉ.श्रृष्टी श्रेया, डॉ. रूपा संध्या,डॉ. स्वाति मुर्मू सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की सभी कर्मी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
रिम्स पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो, आत्महत्या की कोशिश करने वाले पंचायत सचिव सुखलाल महतो से की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:27 PM

डुमरी विधानसभा के पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. घटना के बाद उन्हें तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सुखलाल महतो ने आत्महत्या से पहले अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई. डुमरी विधायक जयराम महतो रिम्स पहुंचे और उन्होंने सुखलाल महतो की हालत का जायजा लिया.

खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 7:09 PM

रांची के खरसीदाग ओपी इलाके में हथियार के साथ एक नाबालिग और एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास से 01 देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.

CM हेमंत सोरेन से सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने की मुलाकात
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:26 PM

CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की पूर्व कुलपति डॉ० सोनाझारिया मिंज ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ सोनाझारिया मिंज को यूनेस्को की को-चेयर पर्सन नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि डॉ० सोनाझारिया मिंज यूनेस्को की सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए आदिवासी भाषा, संस्कृति, विरासत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को मजबूती प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समस्त झारखंडवासी एवं विशेष तौर पर आदिवासी समुदाय की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं. यह राज्य के आदिवासी समुदायों के लिए बहुत गर्व की बात है कि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य से आदिवासी समुदाय के मुद्दे, उनके आत्मनिर्णय के अधिकार एवं ज्ञान प्रणाली को वैश्विक मंच प्रदान होगा.

शहीद ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, CM और राज्यपाल ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:15 PM

सीआरपीएफ के ASI सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन CRPF के 133 बटालियन के हेडक्वार्टर में किया गया. बता दें कि चाईबासा के जंगल में नक्सली अभियान के दौरान हुए आईडी ब्लास्ट में ASI सत्यवान कुमार सिंह घायल हुए थे. सत्यवान कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहनेवाले है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्य सचिव, डीजीपी, पुलिस और CRPF के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

पतरातू में 15 जून को 12 बजे दिन से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 5:33 PM

पतरातू में 15 जून को दिन रविवार 12 बजे से शाम 5बजे तक 12 व 13 सी दोनों लाइन बंद रहेगा, लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. 132/33 केबी MCB ग्रिड का कार्य चलेगा।यह जानकारी बिजली विभाग के विद्युत अभियंता रोहिताश कुमार ने दी.