Saturday, May 3 2025 | Time 22:51 Hrs(IST)
  • छिपादोहर पुलिस ने भाकपा माओवादी एरिया कमांडर के घर चिपकाया इश्तहार
  • शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • बोकारो थर्मल जरवाबस्ती गांव में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • बुंडू में नवरात्रि मेले का भव्य उद्घाटन, नौ दिनों तक चलने वाला अखंड कीर्तन बना केंद्र आकर्षण
  • जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
  • जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
  • वैशाली‌ जिले के नगर थाना क्षेत्र में नमाज पढ़ कर निकले व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली
  • सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
  • सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
  • हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
  • हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
  • मक्का व्यवसाई के बाईक की डिक्की खोलकर अज्ञात उचक्कों ने उड़ा लिए 5 लाख नगद
  • सारण पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 04 सदस्य गिरफ्तार
  • राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
  • राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
खेल


बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..

वह 10 ओवर दौड़ते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकता, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला खुलासा
बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: - आईपीएल 2025 में धौनी काफी चर्चित नजर आ रहे हैं. उनके सारे पुराने इंटरनेशनल खेलने वाले साथी माही के 8-9 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आने को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरु कर चुके हैं. पांच बार आइपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी का बैटिंग आर्डर में नीचे आने से सवाल खड़ा होने लगा है. 

 

धौनी के हर मैच में नीचले स्तर पर आकर बल्लेबाजी करना दर्शकों के मन में एक अलग ही सवाल पैदा कर दिया है. लोग ये जानने को आतुर हैं कि आखिर धौनी बल्लेबाजी करने इतने नीचे आ क्यों रहे हैं. धौनी के फैन्स के मन में चल रहे सवालों के जवाब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया है, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उसने कहा है कि धौनी इस वक्त अपने घुटने के चोट से काफी जूझ रहे हैं. उनकी चोट में आराम अभी तक पूरी तरह से नहीं आ पाई है. इसी वजह से धौनी को 10 ओवर बैटिंग करना बड़ा मुश्किल हो जा रहा है. यही वजह है कि धोनी ओवर के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं. 

 

 

बतादें कि धौनी की टीम को  पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर बैंगलूरू और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बता दैं कि धौनी ने आरसीबी के खिलाफ 9वें वहीं आरआर के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. और दोनों मेच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई के हार के बाद ये बातें काफी वायरल होने लगी थी कि धौनी अब सीएसके के लिए बोझ बन गए हैं इसपर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लैमिंग ने कहा कि धौनी फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. धौनी का घुटना और शरीर पहले जैसा नहीं है ठीक से चल तो रहे हैं पर ठीक से रख नहीं पा रहे हैं. वे पूरे 10 ओवर खेल नहीं पाएंगे इसलिए वे पहले नहीं आ रहे.

 


स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए वह कहां और किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय किया जाएगा.


फ्लेमिंग ने कहा, 'हां, यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है. वे पूरे 10 ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं.'


क्या इसका मतलब यह है कि धोनी चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं? फ्लेमिंग ने जल्दी ही इस बात को शांत करते हुए कहा कि वह फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. फ्लेमिंग ने कहा, 'मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान (नेतृत्व और विकेटकीपिंग में) हैं. उन्हें (धोनी) 9-10 ओवरों में खिलाना उचित नहीं है. उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. वह 13-14 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं. धोनी खुद देखते हैं कि स्थिति क्या है. मैदान पर कौन है, वह इस बात पर निर्भर करता है.'



 





 

 
अधिक खबरें
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 6:49 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. मणिपुर में 15 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम मेजबान मणिपुर को 2-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बन गयी है. यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि उन बेटियों के अटूट संकल्प और महीनों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है, जिन्होंने माननीय विभागीय मंत्री जी से किया वादा निभाकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने अद्भुत खेल कौशल और अटूट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब झारखंड के नाम कर दिया. झारखंड की ओर से फाइनल मुकाबले में पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक एक गोल कर झारखंड का मान बढ़ाया.

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 4:58 AM

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAFF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAFF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAFF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAFF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAFF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.

बतौर कप्तान 2 साल पहले चेन्नई को दिलाई थी ट्रॉफी, अब फिर से माही होंगे CSK के कप्तान
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:42 PM

भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 4:28 PM

इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया है. 49 किलो वर्ग बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के नीलेश लकड़ा को स्वर्ण पदक मिला है. 61 किलो वर्ग भरोतोल्लन प्रतियोगिता में झारखंड के ओम कुमार को रजत पदक और 81 किलो वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के रोहन महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड की इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 11:55 AM

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.