Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
खेल


शुभमन गिल और BCCI के भरोसे की परीक्षा, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

दिग्गजों को भरोसा इंगलैंड सीरीज में बेहतर करेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल और BCCI के भरोसे की परीक्षा, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
न्यूज 11 भारत




रांची/डेस्क: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को 'बाहर' का रास्ता दिखाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा और अब टीम इंडिया के भरोसेमंद नाम बन चुके शुभमन गिल को कप्तान बनाकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंगलैंड भेजा है. अब से थोड़ी देर में हेंडिंल्गे के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंगलैंड के बीच पहले टेस्टमैच शुरू हो जायेगा. यह टेस्ट ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज  ही भारतीय टीम के लिए ही नहीं, बल्कि BCCI के लिए अग्निपरीक्षा है. अग्नि परीक्षा इसलिए है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक तरह से BCCI के दबाव के बाद टेस्ट क्रिकेट से किनारा किया है. अब तक रोहित शर्मा के कंधों पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान थी और अब यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल गयी है.

 

वैसे तो BCCI ने इंगलैंड टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम भेजी है, उसमें कोई खामी नजर नहीं आ रही है. कमी है तो सिर्फअनुभव की जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के हट जाने से नदारद हो चुकी है. बस यही अनुभव की कमी ही इंगलैंड में खलेगी. क्योंकि इंगलैंड के मौसम और वहां की पिचों पर खेलना भारत के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहा है. यह दिग्गत इस बार भी महसूस की जा सकती है.

 

वैसे देखा जाये तो टेस्ट मैचों में आजकल बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है. भारत की गेंदबाजी के लिहाज से सीरीज का आंकलन करें तो ज्यादा दारोमदार दो गेंदबाजों पर रहने वाला है. एक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर का साथ मिल गया तो टीम इंडिया कमाल कर सकती है. उसी तरह से कुलदीप यादव से भी भारत को काफी उम्मीदें होंगी.

 

कहने को तो भारतीय बल्लेबाजी कागज  पर बेहद मजबूत नजर आ रही है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल. करुण नायर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी की कमान सम्भालेंगे. भारतीय पिचों पर तो इनका जलवा खूब चलता है, लेकिन इनकी असली परीक्षा इंगलैंड की पिचों पर होगी. क्रिकेट फैंस भी चाहेंगे कि इनका बल्ले इंगलैंड में खूब बोले. 

 

भारत की जो टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंगलैंड गयी है, उस पर पूर्व भारतीय दिग्गज भरोसा जता रहे हैं. चाहे सचिन तेन्दुलकर हों या फिर रवि शास्त्री सभी को उम्मीद है भारतीय टीम इंगलैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिर भी कुल मिलाकर यह सीरीज आत्मविश्वास जगाने के लिए जहां शुभमन गिल के लिए महत्वपूर्ण है, वहीं, BCCI की साख बची रहे, उसके लिए भी बेहद जरूरी है, वरना उसकी भद्द पिटनी तय है.

 

अधिक खबरें
इंगलैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से हराकर भारत ने एजबेस्टन में पहली बार जीता टेस्ट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:20 PM

जो काम भारत के दिग्गज कप्तान नहीं कर सके उसे कर दिखाया है युवा कप्तान शुभमन गिल और उसकी सेना ने. भारत ने 58 सालों में पहली बार इंगलैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है. वह भी इतने विशाल अन्तर से जिसकी कल्पना खुद इंगलैंड टीम ने भी नहीं की होगी. भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच 336 रनों से जीतकर पांच टेस्ट

England vs India, 2nd Test: कप्तान शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत ने रचा इतिहास
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 8:16 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) ठोककर न केवल एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 4:06 PM

हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.