Thursday, Aug 14 2025 | Time 02:57 Hrs(IST)
खेल


शुभमन गिल और BCCI के भरोसे की परीक्षा, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

दिग्गजों को भरोसा इंगलैंड सीरीज में बेहतर करेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल और BCCI के भरोसे की परीक्षा, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
न्यूज 11 भारत




रांची/डेस्क: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को 'बाहर' का रास्ता दिखाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा और अब टीम इंडिया के भरोसेमंद नाम बन चुके शुभमन गिल को कप्तान बनाकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंगलैंड भेजा है. अब से थोड़ी देर में हेंडिंल्गे के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंगलैंड के बीच पहले टेस्टमैच शुरू हो जायेगा. यह टेस्ट ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज  ही भारतीय टीम के लिए ही नहीं, बल्कि BCCI के लिए अग्निपरीक्षा है. अग्नि परीक्षा इसलिए है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक तरह से BCCI के दबाव के बाद टेस्ट क्रिकेट से किनारा किया है. अब तक रोहित शर्मा के कंधों पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान थी और अब यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल गयी है.

 

वैसे तो BCCI ने इंगलैंड टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम भेजी है, उसमें कोई खामी नजर नहीं आ रही है. कमी है तो सिर्फअनुभव की जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के हट जाने से नदारद हो चुकी है. बस यही अनुभव की कमी ही इंगलैंड में खलेगी. क्योंकि इंगलैंड के मौसम और वहां की पिचों पर खेलना भारत के लिए हमेशा से चुनौती भरा रहा है. यह दिग्गत इस बार भी महसूस की जा सकती है.

 

वैसे देखा जाये तो टेस्ट मैचों में आजकल बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है. भारत की गेंदबाजी के लिहाज से सीरीज का आंकलन करें तो ज्यादा दारोमदार दो गेंदबाजों पर रहने वाला है. एक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर का साथ मिल गया तो टीम इंडिया कमाल कर सकती है. उसी तरह से कुलदीप यादव से भी भारत को काफी उम्मीदें होंगी.

 

कहने को तो भारतीय बल्लेबाजी कागज  पर बेहद मजबूत नजर आ रही है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल. करुण नायर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी की कमान सम्भालेंगे. भारतीय पिचों पर तो इनका जलवा खूब चलता है, लेकिन इनकी असली परीक्षा इंगलैंड की पिचों पर होगी. क्रिकेट फैंस भी चाहेंगे कि इनका बल्ले इंगलैंड में खूब बोले. 

 

भारत की जो टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंगलैंड गयी है, उस पर पूर्व भारतीय दिग्गज भरोसा जता रहे हैं. चाहे सचिन तेन्दुलकर हों या फिर रवि शास्त्री सभी को उम्मीद है भारतीय टीम इंगलैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी. फिर भी कुल मिलाकर यह सीरीज आत्मविश्वास जगाने के लिए जहां शुभमन गिल के लिए महत्वपूर्ण है, वहीं, BCCI की साख बची रहे, उसके लिए भी बेहद जरूरी है, वरना उसकी भद्द पिटनी तय है.

 

अधिक खबरें
15th Hockey India Sub Junior Men National Championship: पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी झारखंड हॉकी टीम
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:52 PM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में आज झारखंड टीम हॉकी पंजाब से 3-4 से पराजित होकर उपविजेता बनी. पंजाब की टीम चैंपियन हुई.

विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नया लुक, लोग रिटायरमेंट से जोड़ रहे हैं कनेक्शन!
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 3:26 PM

टीम इंडिया के पुर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट एक्शन से काफी दूर नजर आ रहे हैं. बता दें कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे,

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड पुरुष टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से रौंदा
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:04 AM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी झारखंड टीम ने चंडीगढ़ को 13=00 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड टीम की ओर से आज के मैच में टिंटस हेमरोम ने 05 गोल, सबियान कीड़ों 03 गोल, पतरस हस्सा 02 गोल , गंगा टोपनो, अनीश डुंगडुंग और आशीष तानी पूर्ति ने एक एक गोल किए.

जो काम भारत को करना था दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया, पाकिस्तान को रौंदकर जीता WCL का खिताब
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 3:15 PM

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) में भारत ने भले ही पाकिस्तान को वॉक ओवर देकर प्रतियोगिता से खुद को अलग कर लिया. पाकिस्तान बिना किसी मेहनत तो फाइनल में जरूर पहुंच गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका टीम ने उसे जो सबक सिखाया. उससे 'मुफ्त' में फाइनल में पहुंचने का मलाल जरूर हो रहा होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप

दिलीप ट्रॉफी के लिए East Zone टीम का चयन, ईशान किशन होंगे कप्तान
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 7:11 PM

घरेलू सत्र 2025-2026, विशेष रूप से दलीप ट्रॉफी के लिए, जो 28 अगस्त से 18 सितंबर, 2025 तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होने वाली है, उसके लिए East Zone टीम का चयन कर लिया गया है.