देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 25, 2023 प्रसिद्ध शिक्षक Khan sir बिहार केसरी पुरस्कार से सम्मानित किए गए
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:बिहार (Bihar) के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह थे, जो की बिहार केसरी के नाम से भी प्रसिद्ध है. उनकी 136वीं जयंती के मौके पर राज्य के फेमस या यूं कहें कि देश के मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir) को बिहार केसरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें, कि खान सर न सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खासतौर पर उनके पढ़ाने का तरीका बच्चों को काफी पसंद आता है. उनके इसी नए अंदाज में पढ़ाने का तरीका देशभर में प्रचलित है. सिर्फ इतना ही वह खुलकर बच्चों की समस्याओं को सबके सामने रखते है. इसके अलावा जिन बच्चों के पास पढ़ने के पैसे नहीं होते हैं, उनकी वह सहायता करते है.