Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
 logo img
  • PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
मो. इमरान / न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. वहीं कैमरे में कैद वीडियो में राजधानी रांची के इटकी थाना प्रभारी नजर आ रहे है जो बोलेरो एक ओर लगा कर अवैध बालू का कारोबार करने वाले तस्करों से पैसे ले रहे हैं. वे धड़ल्ले से अवैध बालू ढोने वाले गाड़ियों से वसूली करते है.

 

इन मार्गों से गुजरती है अवैध बालू लदे वाहन 

बता दें, राजधानी रांची के लापुंग के डाड़ी, फतेहपुर, बड़का डंप शासन टोली और महूगांव के नदियों से अवैध ढंग से बालू का उठाव किया जाता है जो कांकरिया के बाद जरिया गांव होते हुए भंडरा कुल्ली होकर तिलकसूती एनएच-23 पहुंचती है. इसके बाद इटकी मोड़ से वाहनों का रूट इटकी थाना होते हुए इटकी स्टेशन से आगे रानिखटंगा उसके बाद रातू थाना के पंडरा गांव होकर हाजी चौक पहुंचती है जहां से विभिन्न स्थानों पर अनलोड किया जाता है. 


 


 

लोकसभा चुनाव के आड़ में राजधानी में अवैध बालू कारोबार का काला खेल धड़ल्ले जे चल रहा है और अवैध ढंग से बालू की कालाबाज़ारी का ये खेल कोई और नहीं बल्कि खुद इटकी थाना प्रभारी करा रहे हैं. जिसके कारण अवैध बालू का ट्रांसपोर्टिंग बेखौफ होकर रात के अंधेरे तो क्या दिन के उजाले में भी थाना के पास से होकर गुजर रहा है. आपको बता दें, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और मुंशी अनिल सिंह है जो रात में अवैध कारोबारो से वसूली करते है.

 

रांची DMO की देखरेख में चल रहा पूरा खेल 

अवैध कारोबार से वसूली का यह पूरा खेल रांची DMO मो. अब्बू हुसैन के देखरेख में चल रहा है. वे प्रतिदिन इस तरीके से 10 लाख रुपए की वसूली कर लेते है. खबर यह है कि हर क्षेत्र में उन्होंने 5-5 की संख्या में दलाल बैठा रखा है इतना ही नहीं वे रात में रेड करते है और अवैध कारोबार करने वालों से पैसा लेकर वहां से चलते बनते है. 

  

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस हाइवा या ट्रक की एंट्री थाना में नहीं होता है उसे पुलिस बलों से रोकवा कर फाइन के रुप में 20 हजार से 1,00,000 वसूली का आरोप है. प्रत्येक वाहन द्वारा एक ट्रिप में 1000 हजार रुपये लेने का आरोप है. इटकी थाना के पुलिस बलो से बालू लदा 12 चक्का हाइवा को अवैध ढंग से पकड़ा गया और 1 लाख लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है. इस वाहन का थाना से निकलते हुए वीडियो भी News11 Bharat के कैमरे में कैद हो गई है. आपको बता दें, राजधानी रांची के कई जगहों पर अवैध खनन होता है.

 

सिसई थाना क्षेत्र के ओलमोंडडा नदी से भी अवैध खनन होता है. सिर्फ गुमला ज़िला के नागफेनी से वैध खनन है. लेकिन ओवरलोडिंग अवैध है बालू का रेट बढ़ने का मुख्य कारण वसूली है. जो धड़ल्ले से किया जा रहा है. 



 
अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.