न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल के बच्चों ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज कराई. विद्यालय से 10वीं की परीक्षा में 236 एवं 12वीं परीक्षा में 179 विद्यार्थी शमिल हुए. कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान पर कुमार तेजस 98% की उपलब्धि के साथ स्कूल और परिवार को गौरवान्वित किया. साक्षी कुमारी 90.2% के साथ दूसरे स्थान पर एवं रॉयल प्रिंस 90% के साथ तीसरे स्थान पर रहें. कला संकाय से प्रथम स्थान पर अमिषा राज जायसवाल 98% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर अपनी उपलब्धि दर्ज कराई. अनन्या चटर्जी 95% के साथ दूसरे स्थान एवं आन्या राय 93% के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किए. वाणिज्य संकाय से प्रथम स्थान पर राजनंदनी मेहता 89.4% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर अपनी उपलब्धि दर्ज कराई. पूजा कुमारी एवं यशार्थ सिंह 88% के साथ दूसरे स्थान एवं विपुल कुमार 87.4% के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किए. कक्षा दसवी के आर्यन कुमार 97% के साथ प्रथम स्थान, आभ्या सिंह, आर्या सान्वी एवं श्रेष्ठ सिंह 95% के साथ दूसरे स्थान पर एवं आरोही प्रसाद 94.4% के साथ तीसरे स्थान की उपलब्धि हासिल की.
90% से अधिक अंक अर्जित करने वालों की संख्या - 26
80% से अधिक अंक अर्जित करने वालों की संख्या - 87
60% से अधिक अंक अर्जित करने वालों की संख्या - 199
अमिषा राज जायसवाल राजनीति शास्त्र में शत् प्रतिशत, हर्ष राज विज्ञान में, आई पी में दो छात्र पेंटिग में पाँच छात्रों ने 100 में 100 अंक हासिल किए. प्रधानाचार्या रेखा नायडू ने सभी बच्चों और अभिभावकों को शुभकामना देते हुए कहा कि पिछले सत्र में से इस सत्र का परिणाम उत्कृष्ट रहा और पहली बार कला संकाय में शमिल हुए छात्रों का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा. प्राचार्या ने सभी बच्चों को भविष्य में और भी अच्छा करने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी. विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी.