झारखंडPosted at: मई 13, 2025 एक तरफ अजय नाथ शाहदेव तो दूसरी तरफ एसके बेहरा की टीम मैदान में, JSCA के 16 पदों के लिए 18 मई को होगा चुनाव
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः JSCA के 16 पदों के लिए 18 मई को चुनाव होना है. इस चुनाव में एक तरफ अजय नाथ शाहदेव हैं, तो दूसरी तरफ SK बेहरा की टीम मैदान में हैं. इसी को लेकर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम JSCA क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. दोनों चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं. वहीं चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब स्क्रूटिनी का कार्य जारी है. बता दें कि, JSCA में यह चुनाव पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन के बाद हो रहा है.