Wednesday, Jul 16 2025 | Time 04:51 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


बिजली को लेकर सियासत कर रहे है सारे कद्रदान, समस्या का नहीं हो पा रहा समाधान

बिजली को लेकर सियासत कर रहे है सारे कद्रदान, समस्या का नहीं हो पा रहा समाधान
कृपा शंकर/ न्यूज11 भारत

बोकारो/डेस्क : मसीहा बनने की होड़ मची है. बात पर की आम जनता के लिए कौन नेता व जनप्रतिनिधि सक्रिय हैं. एक ओर प्रचंड गर्मी का तांडव है तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बिजली के अभाव में लोग पानी के लिए तरस रहे है. वहीं, सूरज की तपिश शरीर के पानी को निकालता जा रहा है. ऐसे में बोकारो की जनता हर दिन हर पल बेबसी में जीने को विवश है. बिजली की आंख मिचौली और पानी की समस्या से परेशान जनता सड़कों पर उतरने लगी. तब राजनेताओं की नींद खुली. 

 

जनता से श्रेय लेने की होड़ में नेता, कर रहे बयानबाजी


राजनेताओं की तंद्रा निंद्रा भंग होते ही बयानबाजी का दौर चल पड़ा. जनता के सामने मुद्दा पर राजनीति कर मसीहा बनने की होड़ मची. कोई राज्य सरकार को कोसने लगा, कोई केंद्र को, किसी ने विधायक पर कसा तंज तो किसी ने नेता प्रतिपक्ष पर उठाया सवाल. इस राजनीतिक शोर गुल द्वारा जनता का ध्यान उनके मूलभूत समस्या से हटाकर, राजनीतिक मनोरंजन में बोकारो के सारे किरदार जुट गए. लेकिन जन समस्या अपनी जगह पर कायम है. जनता की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बदहाल जनता की समस्या समाधान भले ही देर से हो लेकिन नेताओं की बयानबाजी से उसका मनोरंजन जरूर हो रहा है. 

 


बोकारो की लचर बिजली व्यवस्था को सत्ता और विपक्ष के नेता आमने सामने

कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह ने 31 मई को पानी और बिजली की समस्या को लेकर सबसे पहले अपनी आवाज बुलंद की थी. वहीं, 13 मई को नेता प्रतिपक्ष, धनबाद लोकसभा सांसद तथा बोकारो विधायक तथा डीसी की उपस्थिति में हाई प्रोफाइल बैठक कर बिजली पानी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की बात कही गई. इस बैठक के बाद बोकारो का सियासी पारा चढ़ने लगा. विपक्ष ने लचर बिजली व्यवस्था के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. इधर सत्ता पक्ष के नेताओं ने बोकारो विधायक को एसी कमरे बैठ कर राजनीति करने वाला नेता करार दिया. एसी कमरे से बाहर निकल कर जनता से रुबरू होने की बात कही. हालांकि जनता को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की बिजली व्यवस्था के लिए केंद्र जिम्मेवार हैं या राज्य सरकार. जनता को मतलब है सुव्यवस्थित बिजली व्यवस्था से.

 
अधिक खबरें
बिजली की अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर कई गांवों में ग्रामीणों में आक्रोश
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 9:56 PM

बिजली की अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर कई गांवों में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जहां कई गावों में अनियमित बिजली आपूर्ति के साथ ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों की मांग विभाग द्वारा पूरी नही की जा रही है. वहीं सोमवार को मानपुर,नाराडीह एंव पस्तुबड़ी गांव में विभाग के इस

बोकारो में पांच महिलाओं की वज्रपात से हुई मौत, मंत्री इरफान अंसारी ने जताया शोक
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:55 PM

झारखंड में भारी बारिश के साथ आपताओं का कहर जारी है. बोकारो पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में 5 महिलाओं की वज्रपात से मौत की खबर आ रही है. जहां धनरोपनी करते समय 2 महिलाओं की मौत मौके पर हो गयी है जबकि 2 अन्य महिलाएं और एक युवती घायल भी हुई हैं. इनकी भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वज्रपात से हुए इस हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया है.

झारखंड बिहार के पूर्व मंत्री एवं सांसद चंद्रशेखर दुबे का निधन मजदूर जमात के लिए अपूर्णीय क्षति - वरूण कुमार सिंह
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 1:40 PM

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जारंगडीह स्थित कार्यालय में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड बिहार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद दुबे स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया.

जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ने बदहाल शैक्षणिक स्थिति पर की परिचर्चा
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:13 PM

आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन की ओर से शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज विषय पर परिचर्चा का आयोजन रविवार को बरमसिया प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में किया गया. इस दौरान संगठन के केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सौरभ घोष ने छात्र प्रतिनिधियों को सुना और वर्तमान में केंद्र और राज्य की बदहाल