Saturday, Jul 12 2025 | Time 10:00 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड


पलामू के रामगढ़ में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस

पलामू के रामगढ़ में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस
 न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया हैं. घटना मंगलवार की सुबह पलामू के रामगढ़ में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने की भागने की कोशिश और अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने का कोशिश किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के दरम्यान उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. अमन साव की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. हालांकि, इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. 




 



घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं.




एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि अभी जांच चल रही है राँची से भी वरीय अधिकारी पहुँच रहे हैं दो बम में एक बम को डिफियूज किया जाएगा वही घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजा गया है जांच पूरी होने के बाद शाम 4 बजे प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी






 


 


2013 में बनाया था अपना गैंग


झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने अपराध की दुनिया की शुरुआत 2013 में पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में बना रहे निर्माणाधीन बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री से शुरुआत की थी जहां पर फैक्ट्री की गेट पर झारखंड जन मुक्ति संघर्ष मोर्चा के पोस्टर लगाकर फायरिंग कर लेवी की मांग की थी उसे समय अमन साव बिरसा मार्केट क्षेत्र के पीटीपीएस एफ ओ क्वार्टर में रहता था. पहली बार पतरातू के थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने अमन साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. लेकिन कोर्ट ने उसकी कम उम्र को देखते हुए उसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा. जेल से छूटने के बाद वह बिरसा मार्केट में मोबाइल दुकान खोलकर मोबाइल बेचने और रिचार्ज का काम में लगा हुआ था. लेकिन तभी अपराधी सूरज सिंह (मृत )से उसकी मुलाकात हुई. अमन साव टीपीसी के संपर्क में आया और कुछ समय तक टी पी सी का एरिया कमांडर राजन जी (राजन की हत्या खलारी में कर दी गई थी और उसके संपर्क में रहा.

 




 

 


अमन साव ने बिरसा मार्केट में चलाई गई थी गोली


वही अमन साव पर अपराधियों के द्वारा बिरसा मार्केट में गोली चलाई गई थी. जिसका बदला लेते हुए पहली बार रसदा निवासी बसंत करमाली और पी टी पी एस निवासी विक्की तिवारी को अमन साव ने हत्या कर कोयला लदे रेलगाड़ी के बोगी में डालकर भेज दिया था. जिनकी बॉडी आज तक नहीं मिली. आज जो कुख्यात अमन साव है उसे एक समय रांची के एक बड़े पुलिस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त था स्थिति यह थी कि जेल से तो मोबाइल ऑपरेट करता ही था लेकिन जेल शिफ्ट करने के दौरान भी वह मोबाइल से बात करते रहता था. वहीं कुछ समय बाद रांची पुलिस के बड़े अधिकारी की मौत हो गई थी. जब दुमका जेल से उसकी जमानत हुआ तो रामगढ़ पुलिस के द्वारा उसे जेल के बाहर से रामगढ़ लाया गया.



 

अधिक खबरें
सामाजिक बहिष्कार झेल रहे गोप समाज के लोगों ने उपायुक्त से किया शिकायत
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:27 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास, छुआछूत, सामाजिक बहिष्कार का प्रचलन चल रहा है ‌ ऐसा ही एक ताजा मामला चक्रधरपुर के ग्राम मौजा चिरूवेडा लुपुगबेड़ा पंचायत के गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार पर ग्रामीण मुण्डा बागुन जामुदा ने ढाकुया के माध्यम से हमारे 10 घरों पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर अब तक तीन लोगों से 5 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया. इससे गोप परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:22 AM

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के पहले दिन उपायुक्त सह दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.

गावां में बिजली चोरी के खिलाफ 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:21 PM

बिजली विभाग के द्वारा गावां में छापेमारी अभियान चलाकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गावां निवासी राजकुमार राम, प्रभा मिश्रा, मीणा देवी, सुनीता देवी, बहादुर मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. छापेमारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी विवेक कुमार शामिल थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने खेतको पुल का किया निरीक्षण, छोटे– बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:12 PM

: लगातार हो रही बारिश को लेकर दामोदर नदी पर स्थित खेतको पुल की स्थिति जर्जर हो गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक

ताराटांड़ के बुटवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा की मौत, साला घायल
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 10:02 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गिरीडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर बुटवरीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान टुंडी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी लगभग 48