न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पुलिस अधीक्षक, लातेहार को 25 मई को गुप्ता सूचना मिली थी कि माओवादी उग्रवादी संगठन के 10 (दस) लाख का इनामी उग्रवादी कुन्दन सिंह खरवार अपने दस्ता सदस्यों के साथ नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना स्थित चोरहा नीचे टोला में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से एकत्रित हुआ है. प्राप्त सूचना के आलोक में सूचना का सत्यापन एवं तदनुसार कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, लातेहार द्वारा अपने निर्देशन में एक छापामारी दल का गठन शिवपूजन बहेलिया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, महुआडांड़ के नेतृत्व में पु०अ०नि० प्रभात कुमार दास, थाना प्रभारी, बारेसाढ़ थाना, पु०अ०नि० मनोज कुमार, थाना प्रभारी, महुआडांड़ थाना साथ जिलाबल का सैट, बारेसाढ़ एवं आई०आर०बी० सैट, महुआडांड़ को संलग्न करते हुए आसूचना संकलन कर कार्रवाई हेतु भेजा गया.
पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी क्रास फायरिंग करते हुये भागे
छापेमारी दल के द्वारा करीब 01:30 बजे रात्रि में सुरक्षा मानको का पालन करते हुए प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम चोरहा टोला नीचे दौना का रेकी किया जा रहा था. इसी दौरान छापामारी दल को एक स्थान पर उग्रवादियों का जमावड़ा होने का आभास हुआ. उग्रवादी दस्ता के द्वारा भी पुलिस बल के उपस्थिति का भनक पाकर पुलिस दल को लक्षित कर क्षति पहुँचाने की नियत से फायरिंग किया गया. पुलिस द्वारा स्वयं के सुख्क्षा एवं सरकारी अग्नेयास्त्रों की सुरक्षा के नियत से जवाबी कार्रवाई की गयी. दोनों ओर से गौली-बारी होती रही, जिसके बाद पुलिस का बढ़ता दबाव देख उग्रवादी क्रास फायरिंग करते हुये भागने लगे. भाग रहे उगवादियों में से एक उग्रवादी को अग्नेयास्त्र के साथ पकड़ा गया जिसने पुलिस दल को पूछताछ करने पर अपना नाम भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के जोनल कमाण्डर, कुन्दन जी उर्फ सुधीर सिंह पे०-महावीर सिंह सा०-माईल मटलौंग, थाना-मनिका, जिला-लातेहार बताया तथा शेष उग्रवादी भागने में सफल हो गये. अंधेरा होने के कारण आगे की कार्रवाई को स्थगित रखते हुए तथा जिला मुख्यालय से घेराबंदी एवं तालाशी हेतु अतिरिक्त बल के आगमन तक उपलब्ध बल के द्वारा अपने पोजिशन को बरकरार रखते हुए गिरफ्तार उग्रवादी को अपने कब्जे में रखा गया.
सर्च के दौरान एक उग्रवादी को मृत अवस्था में पाया गया
पुलिस अधीक्षक, लातेहार एवं एस०एस०बी०-32 बटालियन, सी०आर०पी०एफ०-11 बटालियन तथा झारखण्ड जगुआर की टीम के पहुँचने के उपरान्त क्षेत्र का कॉर्डन कर सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. सर्च के दौरान एक उग्रवादी को मृत अवस्था में पाया गया, जिसका पकड़ाये उग्रवादी द्वारा माओवादी उग्रवादी संगठन भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के सबजोनल कमाण्डर मनीष यादव उर्फ मनीष जी, पे० प्रसाद यादव, गाँव-चक्रबंधा, माहुलानी, थाना-डुमरिया, जिला-गया, (बिहार) के रूप में की गई. क्षेत्र के सर्च आपरेशन के कम में हथियार एवं गोली सहित उग्रवादी दस्ता के दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुये हैं.
10-12 वर्षों से कुन्दन जी का क्षेत्र में दबदबा
उल्लेखनीय है कि जोनल कमाण्डर, कुन्दन जी उर्फ सुधीर सिंह पे० महावीर सिंह सा०-माईल मटलौंग, थाना-मनिका, जिला-लातेहार पीछले करीब 10-12 वर्षों से इस संगठन से जुडकर संगठन के लिये कार्य करता रहा, तथा अपना दबदबा क्षेत्र में बनाने लगा जिसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लातेहार जिला सहित निकटवर्ती जिलों में अपना आतंक फैलाकर लेवी वसूलना एवं विकास कार्यों में बाधक बनना तथा आम जनता का भयादोहन कर नुकसान पहुँचाने जैसे जधन्य घटनाओं को अपने समर्थकों के साथ अंजाम दिया है.