न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1103 में एक यात्री ने उड़ान से पहले अचानक आपातकालीन दरवाजा खोल दिया. घटना के बाद विमान को तत्काल ग्राउंडेड कर दिया गया और 170 यात्रियों को एक-एक कर फ्लाइट से उतारा गया.
क्या हुआ था फ्लाइट में?
दरअसल, दोपहर करीब 1;55 बजे फ्लाइट को टेक-ऑफ करना था, लेकिन इसी बीच एकक यात्री ने गलती से आपातकालीन दरवाजे का हैंडल खींच दिया. दरवाजा खुलते ही विमान में हड़कंप मच गया. क्रू मेंबर्स ने तुरंत पायलट को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को रोक दिया गया.
यात्री ने मांगी माफी
दरवाजा खोलने वाले यात्री को अलग ले जाकर पूछताछ की गई. उसने दावा किया कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि दरवाजा नहीं खोलना नहीं और उसका हाथ गलती से हैंडल पर चला गया. उसने एयरलाइंस स्टाफ से माफी भी मांगी.
विमान हुआ ग्राउंडेड, यात्रियों का हंगामा
तकनीकी जांच के लिए विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया, जिससे यात्री नाराज हो गए और एयरलाइनकाउंटर पर दूसरी फ्लाइट की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. करीब 15 यात्रियों को शाम 6 बजे दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया जबकि बाकी यात्रियों को संशोधित फ्लाइट से शाम 5:30 बजे दिल्ली भेजा गया.