Thursday, May 29 2025 | Time 05:35 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


Elon Musk के Grok AI ने देशी भाषा में किया धमाल, लोगों ने मजे लेकर किए सवाल-जवाब

Elon Musk के Grok AI ने देशी भाषा में किया धमाल, लोगों ने मजे लेकर किए सवाल-जवाब

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: एलन मस्क का Grok AI इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छाया हुआ है. लोग इसे टैग कर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, और Grok उन सभी सवालों का जवाब देशी भाषा में दे रहा है. इसके जवाबों को पढ़कर यूजर्स हैरान हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं. Grok एक AI चैटबोट है, जिसे मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है.

 

Grok ने हाल ही में एक्स पर भारतीय यूजर्स के सवालों के बेहद मजेदार जवाब दिए, जिससे यूजर्स का आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. अब लोग हर तरह के सवाल पूछने में जुटे हैं, और Grok उन्हीं सवालों का जवाब दे रहा है, वो भी हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में. एलन मस्क ने भी ग्रोक की इस प्रतिक्रिया को नोटिस करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "अब आप Grok से किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं."

 

Grok सोशल मीडिया पर पहले भी चर्चा में था, लेकिन हाल ही में उसे ज्यादा ध्यान तब मिला जब उसने कुछ यूजर्स के अपशब्दों के जवाब में भी अपशब्द बोलने शुरू कर दिए. दरअसल, एक यूजर ने Grok को टैग करके पूछा था, "मेरे 10 सबसे अच्छे दोस्तों के नाम बताओ," तो Grok ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद, उस यूजर ने हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, "जल्दी जवाब दे." इसके जवाब में Grok ने भी उसी भाषा में अपशब्द बोलते हुए लिखा, "ले, चिल कर, तेरे सबसे खास दोस्तों का हिसाब लगा दिया है. मेंशन के हिसाब से देख ले." जब लोगों ने Grok से पूछा कि उसने गाली क्यों दी, तो उसने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं तो बस मजे ले रहा था."

 

इस जवाब के बाद Grok के प्रति यूजर्स की दिलचस्पी और बढ़ गई और उन्होंने इसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए. Grok ने भी इस पर अपनी पूरी तैयारी दिखाई और भारतीय भाषाओं में लोगों को जवाब देना शुरू कर दिया.

 


 

 
अधिक खबरें
बायजू का ऐप क्यों हटाया गया प्ले स्टोर से? जानिए क्या है मामला
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 8:03 AM

देश का सबसे बड़ा एजुकेशन टेक कंपनी है Byjus. इन दिनों बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा हैं. ताजा मामला यह सामने आया है कि बायजू के लर्निंग ऐप को गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया हैं. आईए बताते है की क्यों ऐप को प्ले स्टोर से हटाया गया और क्या है यह पूरा मामला?

whatsapp New Update: व्हाट्सऐप का नया फीचर, अब बिना टाइपिंग के होगा चैट, जानिए कैसे काम करेगा मेटा का ये नया फीचर
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 2:35 AM

व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में 3.5 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं. मेटा हर दिन कुछ नए चेंजेस करता रहता है. व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करता रहता है. इस बार Whatsapp ने एक नया फीचर पेश किया है. अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झमेला खत्म. अपने यूज़र्स के लिए whatsapp ने Group Voice chat नाम का एक नया टूल लॉन्च किया है जिससे बातचीत और भी इजी और मज़ेदार हो जाएगा.

WhatsApp पर नया स्कैम, अनजान नंबर से आए फोटो का लिंक खोलने से हो सकता है आपका अकाउंट खाली
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 7:20 PM

अगर आपके भी फोन पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आम सी फोटो आ जाए तो सतर्क हो जाएं फोटो देखने से पहले कई बार जरूर सोचें.

धमाकेदार प्लान लेकर आया है BSNL, इतने दिनों तक मिलेंगे ये सारे बेनिफिट्स
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 3:19 PM

टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज के प्लान्स को महंगा करके लोगों की जेबों का भार बढ़ा दिया हैं. हर महीने अपने जेब को काट कर ये महंगे प्लान्स को रिन्यू कराना बहुत मुश्किल लगता हैं. लेकिन इसी सब के बीच BSNL ने एक ऐसा सस्ता और किफायती प्लान लोगों के लिए लाया हैं की कि अब जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियों की नींद उड़ा दी है! आईये बताते है इस नए प्लान्स के बारे में.

2025 में Youtube का नया अपडेट: 20वीं एनिवर्सरी पर बदलने वाला  है यूट्यूब का लुक! जानें और क्या होगा खास
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:52 AM

यूट्यूब पिछले एक दशक से लगभग समान रूप में दिखाई दे रहा था, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है. अपने 20वें एनिवर्सरी के मौके पर, यूट्यूब अपने वीडियो प्लेयर के नए डिज़ाइन का परीक्षण कर रहा है. इस परिवर्तन का उद्देश्य उपयोगकर्ता अनुभव को और अधिक सुधारना है.