न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश का सबसे बड़ा एजुकेशन टेक कंपनी है Byjus. इन दिनों बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा हैं. ताजा मामला यह सामने आया है कि बायजू के लर्निंग ऐप को गूगल प्लेस्टोर से हटा दिया गया हैं. आईए बताते है की क्यों ऐप को प्ले स्टोर से हटाया गया और क्या है यह पूरा मामला?
पैसे बकाया
जानकारी के मुताबिक, बायजू ने Amazon Web Services को उसकी service का पैसे नहीं चुकाया गया था. AWS वहीं कंपनी है जो बायजू के ऐप को टेक्निकल सपोर्ट देती हैं. इस बकाया को लेकर ऐप को गूगल एयरपोर्ट से हटा दिया हैं. जबकि, बायजू के कुछ दुसरे ऐप्स जैसे प्रीमियम लर्निंग ऐप और एग्जाम प्रेप ऐप अभी भी प्लेस्टोर पर अवेलेबल हैं.
क्या है बायजू लर्निंग ऐप में?
ये ऐप क्लास 4 से 12वीं तक के छात्रों के लिए है. इसमें साइंस, सब्जेक्ट, सोशल साइंस, गणित, जैसे सब्जेक्ट मिलते थे. इसके साथ JEE, IAS और NEET जैसे बड़े एजाम्स की तैयारी में भी मदद करता था.
कर्ज से बदहाल
बायजू कर्ज से डूबा हुआ हैं. इसीलिए कंपनी का कामकाज अब दिवाला समाधान पेशेवर देख रहे हैं.
एपल युजर्स के लिए राहत
आप iPhone या iPad इस्तेमाल करते हैं, तो बायजू का लर्निंग ऐप एप्पल के ऐप स्टोर में अभी भी उपलब्ध है. एपल यूजर्स ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है.
लर्निंग ऐप को परेशानी
जानकारी के हिसाब से जिन ऐप्स का टेक्निकल सपोर्ट दूसरी कंपनीयों के पास है, वे अब भी सही से काम कर रहे हैं. पूरा बायजू बंद नहीं हुआ है, बल्कि सिर्फ उसके लेरानिंग ऐप पर परेशानी आई हैं.