न्यूज11भारत
नोवामुंडी/डेस्क: अंजुमन मुस्लिम नोवामुंडी के चुनाव में फिरोज खान चौथी बार सदर बने. परवेज आलम को हरा कर फिरोज खान को 530 वोट मिला और परवेज़ अलम को 400 वोट मिला, कुतुबुद्दीन खान उर्फ बबलू खान तीसरी बार सेक्रेटरी बने. मो यूसुफ़ को हरा कर, कुतुबुद्दीन खान को भी 530 वोट मिला और मो यूसुफ़ को 400 वोट मिला. मोo सबरुल्लाह अब्दुल अमीन नायब सदर बने , मोo यासीन, मोo शमशाद, नायब सेक्रेटरी बन, तनवीर अख्तर बने केशियर, अब्दुल रकीब बने नायब केशियर.
सदर फिरोज खान ने कहा जनता ने हम पर विश्वास किया और एक बार मौका दिया और उसकी विश्वास पर हम खरा उतरेंगे. सेक्रेटरी कुतुबुद्दीन ने कहा अंजुमन ने जो विकास किया था उसी के नाम पे वोट मांगे थे. आवाम ने विकास के नाम पर हम लोगों को वोट दिया. ये जीत जनता की जीत हैं. जो भी अधूरा काम है उसे जल्द से जल्द हम लोग पूरा करके दिखाएंगे.