Monday, Jul 7 2025 | Time 04:01 Hrs(IST)
झारखंड


पूर्व सीएम रघुवर दास ने श्रावणी मेला 2025 के लिए रांची से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की

पूर्व सीएम रघुवर दास ने श्रावणी मेला 2025 के लिए रांची से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 
श्रावण मास के आगमन के साथ ही झारखंड सहित पूरे देश में धार्मिक आस्था और श्रद्धा का वातावरण बनता है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा रांची रेल मंडल के माध्यम को पत्र लिखकर रेल मंत्रालय से एक विशेष अपील की गई है, जिसमें श्रावणी मेले के अवसर पर रांची से भागलपुर के बीच मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, किउल और सुलतानगंज होते हुए एक विशेष ट्रेन सेवा संचालन का आग्रह किया गया है.



यह आग्रह श्रावण मास के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा और बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु रांची और उसके आसपास के क्षेत्रों से अजगैबीनाथ धाम (सुलतानगंज) से गंगाजल लेकर लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण करने जाते हैं.



फिलहाल रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18603) सप्ताह में केवल तीन दिन—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है. शेष चार दिनों—रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—के लिए 11 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक विशेष ट्रेन संचालन की मांग की गई है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी और सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकें.



इस विशेष ट्रेन सेवा से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि पहले से संचालित ट्रेनों पर भी भीड़ का दबाव कम होगा. यह पहल भारतीय रेलवे के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पण को भी दर्शाएगी.



रांची रेल मंडल से आशा की जाती है कि वह इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा और श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएगा.


 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
दिनदहाड़े बीच सड़क पर तलवार से मारकर व्यवसायी की हत्या, सनसनी का माहौल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 10:32 PM

गुमला शहर के जाने-माने व्यवसायी सिसई रोड निवासी विनोद जाजोदिया की रविवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े तलवार से मारकर हत्या कर दी. इसमें विनोद के बेटे गोविंद जाजोदिया ने सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. खुशी के बीच यह हमला हुआ. हमले में उनकी एक आंख भी निकल गयी और सिर फट गया.

यूनियन बैंक के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा, राहगीरों को हो रही परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:51 PM

रांची पुरुलिया मुख्य सड़क पर यूनियन बैंक मुरी के पास सड़क पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को चलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. बताते चलें कि रांची से बंगाल के पुरूलिया जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. यह गड्ढा सड़क के तीन मुहाने पर बना हुआ है. इसी रास्ते से रोजाना तकरीबन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जाने का भी एकमात्र

दामोदर में डूबे पुत्र की तलाश में मदद की आस में भटकता रहा पिता, तीन दिनों बाद ग्रामीणों ने बरामद किया शव
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:41 PM

शुक्रवार को दामोदर में डूबा महाल गांव निवासी नव बनर्जी के 25 इकलौता वर्षीय पुत्र विशाल का शव 30 किमी दूर दामोदर के करगली घाट से ग्रामीणों के प्रयास से रविवार की शाम बरामद हुआ. इस दौरान बेसहारा पिता ने स्थानीय अमलाबाद ओपी से लेकर सीमावर्ती सुदामडीह थाना पुलिस के अलावे सांसद विधायक से भी नदी में डूबे पुत्र

भरनो प्रखंड के 3 गांवों में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की घुरती रथयात्रा हुई संपन्न
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:34 PM

भरनो प्रखंड के समसेरा करंजटोली,करौंदाजोर और करंज गांव स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा की घूरती रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ.भगवान जगन्नाथ अपने मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से 9 दिन में रथ पर सवार होकर देवालय लौटे.इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण

जामा प्रखण्ड से एफसीआई का 85 बैग चावल लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:26 PM

जामा प्रखण्ड के बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं सीओ अशोक बड़ाइक ने 3 जुलाई की देर शाम एफसीआई का 85 बैग चावल लोड वाहन को जब्त किया है. वाहन की सुरक्षा और चावल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए जामा थाना को सौंप दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन पर एफसीआई का चावल लादकर