न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्रावण मास के आगमन के साथ ही झारखंड सहित पूरे देश में धार्मिक आस्था और श्रद्धा का वातावरण बनता है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा रांची रेल मंडल के माध्यम को पत्र लिखकर रेल मंत्रालय से एक विशेष अपील की गई है, जिसमें श्रावणी मेले के अवसर पर रांची से भागलपुर के बीच मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, किउल और सुलतानगंज होते हुए एक विशेष ट्रेन सेवा संचालन का आग्रह किया गया है.
यह आग्रह श्रावण मास के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा और बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु रांची और उसके आसपास के क्षेत्रों से अजगैबीनाथ धाम (सुलतानगंज) से गंगाजल लेकर लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण करने जाते हैं.
फिलहाल रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18603) सप्ताह में केवल तीन दिन—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है. शेष चार दिनों—रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—के लिए 11 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक विशेष ट्रेन संचालन की मांग की गई है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी और सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकें.
इस विशेष ट्रेन सेवा से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि पहले से संचालित ट्रेनों पर भी भीड़ का दबाव कम होगा. यह पहल भारतीय रेलवे के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पण को भी दर्शाएगी.
रांची रेल मंडल से आशा की जाती है कि वह इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा और श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

