रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आठवीं वार्षिक वन भोज सह मिलन कार्यक्रम लुपुंगुटू झरना में आयोजित की गई चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के मार्गदर्शन में और इस कार्यक्रम के संयोजक सहसचिव इम्तियाज़ खान, मुदस्सर इमाम खान, संतोष सिन्हा, जगविंदर प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन किया गया. इस आयोजन में 150 सदस्य उपस्थित हुए इसमें महिला सदस्य भी उपस्थित हुई और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की. इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, बजरंगलाल चिरानिया, उपाध्यक्ष अभिषेक दोदराजका, संजय अग्रवाल, महासचिव संतोष सिंन्हा, सह सचिव मुदस्सर इमाम खान, इम्तियाज़ खान कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, अनुमंडल सह सचिव अजय कुमार शर्मा, मोहित भगोरिया, कार्यकारिणी सदस्य मनीष पसारी, पवन कुमार अग्रवाल, जगविंदर प्रताप सिंह, प्रमोद खिरवाल, छोटू लाल गुप्ता, अभिषेक चौरसिया, दिनेश फिरोजी वाला, रघुनंदन फिरोजी वाला, राधा मोहन बनर्जी, अमित ठाकुर, छोटेलाल तामसोए, ओम प्रकाश केडिया, जय किशन यादव, राकेश पोद्दार, शहर के गाने मान्य पत्रकार बंधु, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राजेश संडिल इसके साथ ही चेंबर के सभी सदस्य उपस्थित रहे विशेष कर महिला सदस्या सोनी ओझा, CA प्रीति दोदराजका, आशा बिरुआ, इसके साथ ही कई महिला अतिथि सदस्या भी मौजूद रही. सभी ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की.
इस आयोजन के मौके पर आर्केस्ट्रा आयोजन किया गया और सभी सदस्यों ने इसका बहुत ही आनंद उठाया. साथ में लजीज व्यंजन का भी आनंद भरपूर उठाया. जिले के चेंबर के सभी सदस्य आपस में मिलकर अपनी अपनी बातों को रखें अंत में धन्यवाद ज्ञापन हमारे चेंबर के सक्रिय सदस्य छोटेलाल तामसोए ने दिया किसके साथ ही उपस्थित सदस्यों में एक लॉटरी का खेल कराकर 20 सदस्यों को उपहार दिया गया.