न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां ईडी ने बड़कागांव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित राज की करोड़ों की संपत्ति अटैच कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह संपत्ति अवैध बालू खनन से हुई कमाई से खरीदी गई थी. ईडी ने करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच किया हैं. हालांकि इससे संबंधित जानकारी ईडी के द्वारा अबतक साझा नहीं की गई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अंकित राज ने यह संपत्ति बालू के अवैध खनन से हुई अवैध कमाई से खरीदी थी. बता दें कि, वर्ष 2024 और 2025 में ईडी ने अम्बा प्रसाद और उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इन छापों के दौरान एजेंसी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी थी. इन्हीं जानकारियों के आधार पर अब यह कार्रवाई की गई हैं.