झारखंडPosted at: मार्च 07, 2025 NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह के धनबाद स्थित घर पर ED की दबिश, संपत्ति का किया गया सर्वे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह के धनबाद स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सर्वे किया है. ED को सर्वे के दौरान प्रमोद सिंह द्वारा अर्जित अतिरिक्त संपत्ति की जानकारी मिली. बता दें कि मामले की जांच के दौरान ED द्वारा प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
क्या है पूरा मामला
एनआरएचएम घोटाला मामले में ED ने 18 फरवरी 2025 को प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान उसके चल अचल संपत्ति में किये गये अतिरिक्त निवेश की जानकारी प्राप्त हुई थी. पूछताछ में मिली सूचनाओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने प्रमोद सिंह घर पर सर्वे किया और निवेश से संबंधित सबूत जुटाए. प्रमोद सिंह एनआरएचएम में कॉन्ट्रैक्ट पर अकाउंटेंट का काम करता था. इस पद पर रहते हुए प्रमोद ने एनआरएचएम का 9.5 करोड़ रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिया था. इस पैसे से उसने महंगी गाड़ियां खरीदी थी और अचल संपत्ति में निवेश किया था.