न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई ने सनसनी फैला दी हैं. ईडी की टीम ने आज सुबह रांची के पीपी कंपाउंड में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में दबिश दी हैं. जानकारी के अनुसार, आज ईडी की जीएसटी घोटाले को लेकर रांची, सरायकेला सहित आठ ठिकानों में छापेमारी चल रही हैं. यह कार्रवाई व्यवसायी क्रीत ठक्कर के ठिकानों पर की जा रही हैं. जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हैं.
रांची के दो अलग-अलग ठिकानों में कार्रवाई
रांची के मखीजा टावर स्थित क्रीट ठक्कर के दुकान पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा हैं. यह छापेमारी कामधेनु एजेंसी में की जा रही हैं. ईडी की यह कार्रवाई रांची के दो अलग-अलग ठिकानों पर चल रही हैं. यह पूरा मामला लगभग 730 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले से जुड़ा हैं. इस घोटाले में पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.
जमशेदपुर में भी ईडी की कार्रवाई
ईडी का शिकंजा सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि जमशेदपुर तक पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के बिष्टुपुर स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की रेड चल रही हैं. कुल 10 सदस्य की टीम छापेमारी कर रही हैं.
झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में ईडी की दबिश
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम 2002 के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. तीन राज्यों (झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र) के 12 ठिकानों पर कार्रवाई जारी हैं. वहीं, झारखंड के रांची,जमशेदपुर में ईडी का छापा पड़ा हैं. जीएसटी टैक्स क्रेडिट को भी लेकर करवाई की जा रही हैं. बता दें कि शैल कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी की गई हैं. पूर्व में शिव कुमार देवड़ा की गिरफ्तारी से राज खुला था.