न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक बुधवार को संपन्न हुई. बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने प्रेस को जानकारी दी कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच चल रहे विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है. बैठक में मयूराक्षी नदी पर बने मसांजोर डैम को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. दोनों राज्यों के बीच इस मसले को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है, लेकिन भट्टाचार्य के अनुसार, इस बार बातचीत रचनात्मक रही.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा पर फेंसिंग (बाड़बंदी) को लेकर भी अहम चर्चा हुई. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा काफी लंबी है, इसलिए फेंसिंग का कार्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और इसे चरणबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा.
बैठक के अंत में यह भी तय किया गया कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक ओडिशा के पुरी में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद इसे पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा. यह बैठक पूर्वी भारत के राज्यों के बीच आपसी सहयोग, विकास और सुरक्षा के मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखी जा रही है.