देश-विदेशPosted at: मई 29, 2024 प्रचंड गर्मी की वजह से बिहार के शेखपुरा व बेगुसराय के स्कूलों में 48 छात्र बेहोश, अस्पतालों में करवाना पड़ा भर्ती

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः-मध्य विद्यालय मटिहानी में अचानक से स्कूली छात्राओं के बेहोश होने की खबर सामने आ रही है. सुबह करीब 10 बजे स्कूल की छात्राएँ अचानक से बेहोश होकर गिरने लगी. प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह ने ओआरएस घोल कर पिलाया इसके बाद भी ये बेहोश होने का सिलसिला जारी रहा. देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. 45 डिग्री से भी ज्यादा का तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिल्ली में पिछले 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है जहां लगभग 50 डिग्री सैल्सियस तापमान मापा गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार भी प्रचंड गर्मी के चपेट में है. बहुत सारे स्कूलों में गर्मी की छुट्टी मिल गई है पर बिहार में अभी भी कई स्कूल खुले हुए हैं. बिहार के ही बेगुसराय के शेखपुरा की एक खबर सामने आ रही है जहां करीब 48 स्कूली छात्र बेहोश होकर क्लास में गिर पड़े. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्रचंड ग्रमी की वजह से कुछ छात्राएं क्लासरुम में ही बेहोश हो गई और कुछ प्राथना के दौरान. बेगूसराय में 40 डिग्री के पार तापमान चला गया है, भीषण गर्मी के बाद भी कई विद्यालय खुले हुए हैं.