झारखंडPosted at: अक्तूबर 21, 2024 पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने खाई सल्फास की गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
मायकेवालों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए काटा बवाल

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विष्णुगढ़ प्रखंड के बढ ई टोला में रविवार को एक महिला ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त ली. मिली जानकारी के मुताबिक विष्णुगढ़ प्रखंड के बढ़ ई टोला में पति-पत्नी के आपस में विवाद होने से महिला ने आवेश में आकर सल्फास की गोली रविवार की सुबह करीब छह बजे खा ली. सल्फास की गोली खाने से महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. आनन-फानन में महिला के परिजन उसे विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृत महिला की पहचान नीतू देवी ( उम्र ,40 वर्ष) ,पति अर्जुन मिस्त्री के रूप में हुई हैं.
महिला की मौत की सूचना उसके मायके वालों को दी गई. मृत महिला के मायके वालों ने विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर काफी हंगामा किया. मायके वालों का आरोप है कि मेरी बेटी को मारा गया हैं. विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा देख कर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी विष्णुगढ़ थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने मृतक महिला के मायके वालों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम हेतु हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैं. मृतिका तीन बच्चों की मां थी.