न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुनिया के सबसे फेमस और खूबसूरत रेगिस्तान शहर दुबई में बाढ़ आ गई है. शहर में जिधर नजर खुमायी जाए उधर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. शहर की चमकती सड़कों पर इस वक्त पानी जमा हो गया है. और इसकी वजह है तूफानी बारिश. जी हां...दुनिया में जहां अधिकतर समय गर्मी और सूखा रहता है वहां इस तरह से अचानक मौसमी बदलाव से दुनिया के हर कोने के लोग हैरान है.
रेगिस्तानी शहर दुबई में अचानक बदले इस मौसम की वजह अब पता की जा रही है. जहां अधिकतर समय गर्म और सूखा रहता हो वहां इस तरह से अचानक मौसम के बदलने दुनिया ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक भी हैरान है. वहीं शहर में अचानक हुई बारिश को देखते हुए दुबई प्रशासन ने शहर के लोगों को समुद्र के किनारों पर जाने से मना किया है. दुबई पुलिस शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि रेत और मिट्टी वाले इलाकों में जाने से अपने आप को रोके. उन इलाकों में तेज बारिश और बाढ़ की वजह से जमीन धंसने का खतरा रहता हैं.
अचानक बदले मौसम को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल सेंटर ऑफ मेटियोरोलॉजी ने शहर में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्योंकि मौसम लगातार गंभीर होता जा रहा है. मौसम के बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग माना जा रहा है. अचानक शहर के मौसम में आई बदलाव और बारिश की वजह से पूरे संयुक्त अरब अमीरात में परिवाहनों का आवागमन चौपट हो गया है. खासतौर से दुबई में सड़कों पर वाहनों को चलने में परेशानियां हो रही है.