राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा गांव में हाल ही में निर्मित श्री राम जानकी इच्छापूर्ति मंदिर में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. नशे में धुत विक्षिप्त युवक मंदिर में घुस गया और वहां स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. युवक की इस हरकत से गांव में आक्रोश फैल गया.
मंदिर के पूजारी ने बताया कि युवक मंदिर परिसर में घुसते ही शिवलिंग में लगे सर्प की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने लगा. पुजारी की सतर्कता और समय पर शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को एक पेड़ से बांध दिया और सिलाव थाना को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. प्रारंभिक पूछताछ में युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव निवासी छोटे मांझी के पुत्र सुदेव मांझी के रूप में हुई है. सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और उसकी मानसिक स्थिति भी असामान्य प्रतीत हो रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि सिकंदरा गांव में स्थित यह श्री राम जानकी इच्छापूर्ति मंदिर दो माह पूर्व ही भक्तों की आस्था और सहयोग से बनाया गया था. मंदिर में शिवलिंग की मूर्ति को हुए नुकसान से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और वे आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.