Monday, Jul 14 2025 | Time 00:01 Hrs(IST)
झारखंड


डॉ. संजय कुमार बने Neurotrauma Society of India के प्रेसिडेंट-इलेक्ट

डॉ. संजय कुमार बने Neurotrauma Society of India के प्रेसिडेंट-इलेक्ट

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन एवं Curesta Hospital, रांची के डायरेक्टर (न्यूरोसाइंसेज़) डॉ. संजय कुमार को Neurotrauma Society of India का प्रेसिडेंट-इलेक्ट चुना गया है. यह न सिर्फ डॉ. संजय कुमार की पेशेवर उपलब्धि है, बल्कि पूरे पूर्वी भारत और विशेष रूप से झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है. यह पहली बार है जब पूर्वी भारत के किसी न्यूरोसर्जन को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्था की अध्यक्षीय जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो न्यूरोट्रॉमा और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में नीति निर्माण, जागरूकता और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है.

 

Neurotrauma Society of India (NTSI) एक राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक संस्था है जो भारत में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की चोटों (neurotrauma) के क्षेत्र में काम करती है. इसका मुख्य उद्देश्य न्यूरोट्रॉमा प्रबंधन से जुड़े चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना और इस क्षेत्र में नीति, शिक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा देना है. यह संस्था देशभर के न्यूरोसर्जनों, ट्रॉमा स्पेशलिस्ट्स और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों को एक साथ जोड़ती है ताकि भारत में ट्रॉमा केयर सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके.

 

बताते चलें कि डॉ. संजय कुमार एसोसिएशन ऑफ़ न्यूरोसाइंटिस्ट्स ऑफ़ ईस्टर्न इंडिया (ANEI)के भी वर्तमान अध्यक्ष हैं. डॉ. संजय कुमार झारखंड में न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं. उन्होंने पूर्व में  Medica Hospital और Paras Hospital में मेडिकल डायरेक्टर और वाईस चेयरमैन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने रांची के अपोलो अस्पताल से न्यूरोसर्जरी की सुरुआत की थी. वर्तमान में वे Curesta Hospital, Ranchi में डायरेक्टर, न्यूरोसाइंसेज़ के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ वे उच्चस्तरीय न्यूरोसर्जिकल सुविधाओं को आम जनता तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

 


 

 

 


 


 


 

अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक