न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची की लेखिका डॉ. मेघा रानी विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त की गई हैं विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की तरफ से उन्हें राष्ट्रीय सौर्य सम्मान से नवाजा जाएगा. आपको बता दें, डॉ मेघा रानी को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग ने उनके समाजिक कार्यों और अपने लेखन द्वारा लोगों तक उत्कृष्ट योगदान को पहुंचाते हुए देखकर राष्ट्रीय सौर्य सम्मान से नवाजने के लिए चुन लिया है. इसके साथ ही विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर उन्हें नियुक्त किया है. इसे लेकर आयोग ने आधिकारिक रूप से पत्र भी जारी कर दिया है.
इधर, विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद डॉ मेघा रानी ने बिरसा चौक स्थित होटल पार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मानवाधिकार की रक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. साथ ही मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी, नारी उत्पीड़न, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित न रहें, इस पर गंभीरता से काम किया जाएगा.
आगे डॉ रानी ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन-प्रशासन का सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन की भूमिका अति महत्वपूर्ण है. प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि मानवाधिकार की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो. इस दौरान मौके पर डॉक्टर मेघा रानी के साथ उनके माता और पिता भी उपस्थित रहें. जहां उन्होंने अपनी बेटी के इस उपलब्धी पर आशीर्वाद दिए.