अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के 38 वें सिविल सर्जन के रूप में डॉक्टर जॉन एफ केनेडी ने कमान संभाल लिया है, गढ़वा पहुंचते के साथ जिला मुख्यालय के डॉक्टर के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने नए सिविल सर्जन डॉक्टर. जॉन एफ केनेडी का जोरदार स्वागत किया साथ ही गढ़वा जिला सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में स्वागत समारोह में शामिल हुए जहां अपना-अपना परिचय देते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सदर अस्पताल पहुंचे डॉ. जॉन एफ केनेडी ने स्पष्ट रूप से अपनी प्राथमिकताओं को अपने स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ साझा किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल गढ़वा एक जिला मुख्यालय का मुख्य अस्पताल है यहाँ सीमित संसाधनों के बाद भी टीम वर्क और जिम्मेदारी के साथ काम कर मरीजों को सेवा देकर बेहतर परिणाम लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर सेवाएं दी जाएगी और उनके लिए समुचित इलाज, दवा और जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. डॉ. जॉन एफ केनेडी ने स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों से अपील किया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं.
उन्होंने कहा कि हम सभी सरकार के प्रतिनिधि हैं और जनता की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य है. नए सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि वे खुद भी ड्यूटी के समय के बाद अस्पताल की ओपीडी या इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे, जिससे मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सहायता मिल सके.उन्होंने यह भी माना कि पूरे झारखंड राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी है, लेकिन इसके बावजूद प्रयास रहेगा कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो यदि किसी स्वास्थ्यकर्मी या मरीज को कोई समस्या होती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं वे हर समस्या को गंभीरता से लेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे.
मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने नए सिविल सर्जन के साथ मिलकर जिले की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया.इस अवसर पर गढ़वा सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. मेहरू यामिनी, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. पुष्पा सहगल, कौशल सहगल, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील मनी त्रिपाठी, डीपीएम नीरज भगत, लेखा पाल बिमलेश कुमार, सुबोध सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.