अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने मंगलवार को अंचल कार्यालय बुंडू में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में म्यूटेशन, सीमांकन (डिमार्केशन) और परिशोधन से जुड़े लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई.
उन्होंने पंजी–2 में सुधार हेतु आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की. एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन म्यूटेशन मामलों में कोई आपत्ति दर्ज नहीं है, उन्हें अधिकतम 30 दिनों के भीतर निपटाना अनिवार्य है, जबकि आपत्ति वाले मामलों का निपटारा 90 दिनों के अंदर हर हाल में किया जाए.
एसडीएम बेसरा ने चेतावनी दी कि तय समयसीमा का पालन न करने वाले संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा— “जनता से जुड़े राजस्व कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही हमारी प्राथमिकता है.”