Thursday, Aug 14 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


म्यूटेशन में देरी पर होगी सख्त कार्रवाई, बिना आपत्ति के मामले 30 दिन में निपटाएं – एसडीएम

म्यूटेशन में देरी पर होगी सख्त कार्रवाई, बिना आपत्ति के मामले 30 दिन में निपटाएं – एसडीएम
अमित दत्ता/न्यूज11 भारत


बुंडू/डेस्कः- अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने मंगलवार को अंचल कार्यालय बुंडू में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में म्यूटेशन, सीमांकन (डिमार्केशन) और परिशोधन से जुड़े लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई.

 

उन्होंने पंजी–2 में सुधार हेतु आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की. एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन म्यूटेशन मामलों में कोई आपत्ति दर्ज नहीं है, उन्हें अधिकतम 30 दिनों के भीतर निपटाना अनिवार्य है, जबकि आपत्ति वाले मामलों का निपटारा 90 दिनों के अंदर हर हाल में किया जाए.

 

एसडीएम बेसरा ने चेतावनी दी कि तय समयसीमा का पालन न करने वाले संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा— “जनता से जुड़े राजस्व कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही हमारी प्राथमिकता है.”

 
अधिक खबरें
आयुष्मान भारत योजनाओं की समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:45 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा, विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, एवं टाटा एआईजी, डेलोइट तथा एनआईसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शराब घोटाला: आरोपी IAS विनय चौबे की याचिका पर हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, अगली तारीख 14 अगस्त तय
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:31 PM

झारखंड शराब घोटाले में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख निर्धारित की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई, जहां विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने पैरवी की.

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:08 PM

टेंडर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने संजीव लाल को बेल देने से इनकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि, इससे पहले संजीव लाल को रांची PMLA कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था.

एक बार फिर जोर पकड़ेगा रिम्स-2 को लेकर आंदोलन, 24 अगस्त को खेत पर उतरेंगे ग्रामीण
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 5:14 PM

रिम्स 2 के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ेगा. 24 अगस्त को ग्रामीण खेत पर उतरेंगे और हल जोतों धान रोपो करेंगे. ग्रामीणों ने किसी भी सूरत में नगड़ी के कृषि योग्य जमीन पर रिम्स 2 नहीं बनाने देने की बात कही. जमीन अधिग्रहण का सरकार के दावे को ग्रामीणों ने बेबुनियाद बताया. जमीन बचाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने को ग्रामीण तैयार.

कुरकुरे हत्याकांड: पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 4:55 PM

हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उसे मंगलवार को मारपीट और फायरिंग मामले में जमानत मिली थी. जेल से बाहर आते ही उसे साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.