झारखंडPosted at: जून 10, 2025 JSSC कार्यालय मे 5008 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, 5008 पदो के विरुद्ध 2734 शिक्षको का नाम सूची में
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेएसएससी कार्यालय में 5008 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना हैं. 5008 पदों के विरोध 2734 शिक्षकों का नाम सूची में शामिल हैं. विज्ञान और गणित के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा हैं. सुबह 9 बजे से शिक्षक JSSC कार्यालय पहुंचेंगे.
JPSC का इंटरव्यू आज से शुरू
11 वीं JPSC का इंटरव्यू आज से शुरू हो रहा हैं. जो 23 जून तक JPSC कार्यालय में इंटरव्यू होगा. 342 पद पर नियुक्ति के लिए 864 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ हैं. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. इंटरव्यू के लिए सुबह 10 बजे से ही अभ्यर्थी JPSC कार्यालय पहुंचना हैं.