न्यूज़ 11 भारत
बिहार/डेस्क: सहरसा में एक शादी समारोह में जश्न के माहौल के बीच तब अफरातफरी मच गयी, जब बारात में एक डॉक्टर ने फायरिंग कर दी और गलती से गोली डॉक्टर के बेटे को ही लग गई.
यह घटना शहर के एक रिसोर्ट में बुधवार देर रात को हुई. गोली लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन बाद में उसे भर्ती किए बिना ही परिजन वापस लेकर चले गए. समारोह में मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा में दवा कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति की शादी थी. बारात सुपौल से आई थी. बारात में कई डॉक्टर भी मौजूद थे.
लोगों के मुताबिक, बारात में मौजूद कई डॉक्टर में से किसी एक डॉक्टर ने हर्ष फायरिंग की और गलती से गोली डॉक्टर के बेटे को ही लग गई. रिसोर्ट संचालक ने भी हर्ष फायरिंग की बात की पुष्टि की हैं. हालांकि, पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई. वहीं सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि न तो रिसोर्ट मालिक और न ही जख्मी युवक की ओर से हर्ष फायरिंग के सबंध में कोई सूचना दी गई. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही हैं. बता दें कि, बिहार में हथियारों का प्रदर्शन, किसी समारोह में फायरिंग की घटना के खिलाफ पुलिस का सख्त रूख बना हुआ हैं. बिहार में हथियार जब्त और लाइसेंस रद्द तक की कार्रवाई की जा रही हैं. इसके बावजूद शादी समारोह में फायरिंग की घटना हो रही हैं. यह घटना शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं.