न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीते वक्त अक्सर हमें कुछ न कुछ खाने का मन करता है और बार-रेस्टोरेंट में अक्सर फ्री में मूंगफली मिलती हैं. आपको लगता होगा कि यह सिर्फ एक छोटी सी सौगात है लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण छिपा हुआ हैं. जानिए, क्यों यह मूंगफली बार-रेस्टोरेंट्स के लिए एक स्मार्ट मार्केटिंग और मुनाफे का तरीका हैं.
मूंगफली से बढ़ती है प्यास
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शराब पीते वक्त मूंगफली खाने से प्यास तेजी से लगने लगती हैं. खासकर अगर मूंगफली में नमक हो तो यह आपके मुंह और गले की नमी को सोख लेती है, जिससे आपको ज्यादा प्यास लगती हैं. यही नहीं नमकीन मूंगफली के कारण आप बार-रेस्टोरेंट की और भी ज्यादा ड्रिंक्स पीने के लिए तैयार हो जाते हैं.
क्यों देते है फ्री मूंगफली?
बार और रेस्टोरेंट्स के लिए यह कोई दया या एहसान नहीं है बल्कि एक चाल हैं. मूंगफली के सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी होती है और प्यास बढ़ती है, जिससे आप अपनी शराब की खपत को बढ़ा लेते हैं. इसका सीधा मतलब है कि अधिक शराब पीने पर उनके मुनाफे में भी इजाफा होता हैं.
मुनाफा या धोखा?
यहां तक कि कई बार आपको यह मूंगफली एक शानदार ट्रिक की तरह मिलती है, जो आपको 'कम पैसे में ज्यादा शराब' पीने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. आप सोचते है कि मुफ्त की चीज़ मिली है लेकिन असल में यह बार-रेस्टोरेंट्स के लिए एक सस्ता और प्रभावी तरीका है ताकि आप अधिक शराब खरीदें और उनका मुनाफा बढ़े.
शराब और मूंगफली का ये कनेक्शन समझना है जरूरी
तो अगली बार जब आप शराब पीने जाएं और फ्री मूंगफली परोसी जाए तो याद रखें यह सिर्फ आपके स्वाद के लिए नहीं बल्कि बार और रेस्टोरेंट्स के लिए एक बड़ा मुनाफा जेनरेट करने की रणनीति हैं.