न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रा0) परीक्षा, 2025 की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बैठक की गई. बैठक में निर्धारित तिथि पर होने वाले परीक्षा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. ब्रीफिंग के दौरान आयुक्त के सचिव आलोक कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को उनके दिए गए कार्यों से अवगत कराया.
परीक्षा दो पाली में आयोजित है. प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक. उक्त 48 उप केंद्रों पर दिनांक 24 एवं 25 मई 2025 को किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे.
आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराने में राजधानी रांची का अच्छा प्रदर्शन रहा है. हर बार की तहत इस बार भी सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारीयों को निष्ठापूर्वक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने एवं समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य आवश्यक कागजातों को जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की जाए तथा प्रतिनियुक्त पुलिस दल परीक्षा की तिथि को प्रातः 7:00 बजे तक कंसर्न ऑफिसर को रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें.
सभी परीक्षा उप केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारणार्थ एवं स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ एक चार का पुलिस बल एवं एक अलग पुलिस दल जिसमें तीन पुरुष एवं दो महिला अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो परीक्षार्थियों के केंद्र में अंदर जाने के समय मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग सुनिश्चित करेंगे. संबंधित सहायक समन्वयी पर्यवेक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी परीक्षा की तिथि से पूर्व ही अनिवार्य रूप से आपस में संपर्क स्थापित कर लें ताकि परीक्षा की तिथि के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरिक्षी पदाधिकारी परीक्षा से 1 दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा समाप्ति के उपरांत संबंधित स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी परीक्षा से संबंधित उपस्थित विवरणी, जैमर अधिष्ठापन संबंधित प्रपत्र एवं निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यरत नियंत्रण कक्ष को जमा करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड से पहचान पत्र का मिलन अवश्य करेंगे. ध्यान रहें परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना हो. सभी यूपीएससी के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे. कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे. गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर बिजली,पानी, शौचालय, ओआरएस घोल & नींबू पानी की समुचित व्यवस्था रहें.
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि परीक्षा के दौरान यूपीएससी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करते हुए सभी कार्यों समय पर करना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थियों का अच्छी तरह से एडमिट कार्ड से पहचान कर एग्जाम हॉल में एंट्री कराएं एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से सचेत रहेंगे. सभी केंद्र पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित परीक्षा केंद्र के आसपास बी. एन.एस.एस की धारा 163 लागू करने के निर्देश दिए जिससे कि लोक परिशांति बनी रहे.
यूपीएससी परीक्षा हेतु एग्जामिनेशन ऑब्जर्वर हेतु
1. के. निवासन, भा.प्र.से. सचिव, ग्रामीण विभाग विभाग, झारखण्ड, राँची.
2. मनोज कुमार, भा.प्र.से. सचिव, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड,राँची.
3. उमा शंकर सिंह, भा.प्र.से., सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड रांची को नामित किया गया है.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, रांची, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक,निदेशक पोस्टल सर्विस, प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, कॉलेज एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे.