बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल थाना क्षेत्र के गौरी सुवर्णरेखा घाट में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने अचक निरीक्षण करते हुए एक ट्रैक्टर एवं एक 407वाहन को अवैध बालू लौड के साथ जब्त किया.
दोनों वाहनों को जब्त करने से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गौरी सुवर्णरेखा घाट में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर एवं 407वाहनों में अवैध बालू लौड होकर जमशेदपुर शहरों में बेचा जाता है, इसमें बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है. इसमें सरकार का भी मनसा ठीक नहीं है, बालू घाटों का निलामी होने पर चोरी रक सकता है.