अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के अवसर पर मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन हेतु सभी मतदाताओं/गृहों का भ्रमण कर आवश्यक प्रविष्टियों का कार्य किया जाना है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संपन्न की जाएगी तथा इसे भारत निर्वाचन आयोग एवं विभागीय निदेशों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है.
इसी क्रम में आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को 80-गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथ लेवल पदाधिकारियों BLO एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया. यह प्रशिक्षण नीलाम्बर-पीताम्बर बहुद्देशीय नगर भवन टाउन हॉल गढ़वा में आयोजित किया गया. वहीं दिनांक 02 अगस्त 2025 को 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त BLO एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने प्रतिभाग किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों से संवाद किया.
उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण की महत्ता, सावधानियाँ एवं प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह कार्य शत-प्रतिशत पारदर्शिता और सटीकता के साथ सम्पन्न हो. उन्होंने सभी BLO एवं पर्यवेक्षकों से आह्वान किया कि वे इस पुनीत कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ योगदान दें, ताकि लोकतंत्र की जड़ें और भी सशक्त हो सकें.प्रशिक्षण में बूथ स्तर पर पुनरीक्षण प्रक्रिया, आवेदन की प्रविष्टि, मतदाता सूची की शुद्धता तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई.
नामित मास्टर ट्रेनर्स एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत एवं समावेशी बन सके.इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सफी आलम, नामित मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे.