संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: पलामू: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर मेदिनीनगर शहर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराना था.
शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी और सुरक्षा रणनीति
बैठक में पलामू की उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन सहित जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीएम, सभी एसडीपीओ और विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. इन उच्चाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया.
पुलिस अधीक्षक और जिला उपायुक्त ने संयुक्त रूप से बताया कि मुहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 350 अतिरिक्त मैन पावर तैनात किए जाएंगे. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
600 जुलूस और नियंत्रण कक्ष से निगरानी
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पलामू में लगभग 600 लाइसेंसधारी और गैर-लाइसेंसधारी जुलूस निकाले जाएंगे. इन सभी जुलूसों की सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और त्वरित कार्रवाई के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया जाएगा, जहाँ से पूरे जिले में निकलने वाले जुलूसों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
प्रशासन की जनता से अपील: अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें
बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने आम जनता से विशेष अपील की है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और उन्हें आगे न फैलाएं. उन्होंने सभी नागरिकों से पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने और मुहर्रम पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया. प्रशासन का लक्ष्य है कि यह पर्व आपसी भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हो.